सरकार द्वारा चलाई जा रही 102 एंबुलेंस निरंतर अपनी सेवा से आपातकालीन सेवा एवं गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को बचाती आ रही है। इसी क्रम में बीती रात जनपद के गोंडा ब्लॉक मुजेहना अन्तर्गत ग्राम सिर पुरवा निवासी 28 वर्षीय मानस देवी पत्नी विनोद कुमार को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। जिस पर मानस देवी के परिजनों ने एम्बुलेंस हेतु 102/108 पर कंट्रोल रूम फोन किया गया।
वहीं कुछ मिनटों बाद एम्बुलेंस उनके घर पहुंची और प्रसूता को लेकर जैसे ही अस्पताल के लिए निकली कुछ ही दूरी पर महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। जिस पर 102 एम्बुलेंस के एमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन रोविंद कुमार मिश्र व पायलट अनुज कुमार सिंह द्वारा एम्बुलेंस सड़क के किनारे खड़ा करा कर आशा बहु एवं घर की महिलाओं के सहयोग से प्रसूता का सुरक्षित प्रसव करवाया गया।
प्रसूता ने बेटे को जन्म दिया है। जिसके उपरांत इनको नजदीकी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना में लाकर भर्ती करवाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक ने जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया। तदुपरांत एम्बुलेंस ईएमटी रोविन्द कुमार मिश्र ने इसकी सूचना 108/102 एम्बुलेंस के जिला प्रभारी श्यामसुंदर यादव को दी गई।