गोरखपुर। गोरखपुर एयरपोर्ट पर रनवे की सुरक्षा में तैनात डिफेंस सिक्योरिटी कॉर्प्स (DSC) के जवान जितेंद्र सिंह ने बुधवार देर रात AK-103 सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली उनके पेट के बाईं तरफ लगी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना का खुलासा तब हुआ जब रिलीवर ड्यूटी के लिए पहुंचा और जवान का शव खून से लथपथ रनवे पर पड़ा मिला।
सुसाइड नोट से खुला कारण
मौके से बरामद सुसाइड नोट में जितेंद्र ने लिखा – “मैं अपने भाइयों से तंग आ चुका हूं, फर्जी केस ने जीना मुश्किल कर दिया है, अब बर्दाश्त नहीं होता, इस दर्द के साथ जीना कठिन है, इसलिए जीवन को विराम दे रहा हूं।”
जवान का निजी जीवन
जितेंद्र सिंह बिहार के छपरा जिले के मकेर के रहने वाले थे। सेना से रिटायरमेंट के बाद उन्होंने गोरखपुर एयरपोर्ट पर DSC में जॉइन किया था। पत्नी सीमा देवी और तीन बच्चों (दो बेटे – प्रेम, रितिक और एक बेटी – मुस्कान) के साथ गोरखपुर में रहते थे। सावन में पूजा के लिए उनकी पत्नी और बच्चे गांव गए हुए थे।
घटना की रात
CO कैंट योगेंद्र सिंह के अनुसार, जितेंद्र ड्यूटी पर दो साथियों के साथ रनवे के पास थे। गोली चलने की आवाज तेज कूलर के शोर में सुनाई नहीं दी। जब रिलीवर पहुंचा, तब घटना का पता चला।
परिवार में मातम और जांच जारी
परिवार को सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। गुरुवार शाम 6:10 बजे परिजन एयरपोर्ट पहुंचे, अधिकारियों से बात की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स हॉस्पिटल भेजा गया। चार घंटे की प्रक्रिया के बाद शव को एयरफोर्स हॉस्पिटल ले जाया गया।