Bareli News: उतर प्रदेश के बरेली में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का एक बहुत ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पीड़िता का कहना है दुष्कर्म के बाद वह गर्भवती हो गई. इतना ही नहीं, जब उसका गर्भ सात महीने का हो गया तो नशीली दवा का इंजेक्शन देकर के बाद उसका गर्भपात करा दिया गया. पीड़िता का कहना है कि उसके सात माह के नवजात को बच्चे को जिंदा ही दफना दिया गया.
पूरा मामला जैसे ही सामने आया, पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस पीड़िता की शिकायत दर्ज करने के बाद एक्शन में आ गई है. एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के आदेश पर कैंट पुलिस ने नौ आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पीड़िता ने बताया है कि आरोपी के साथ उसके परिजनों की मिलीभगत है.
क्या है पूरा मामला?
शादी के झांसा देकर बलात्कार और गर्भपात का ये मामला बरेली के कैंट थाना क्षेत्र का है. यहां की एक युवती का कहना है कि उसे शाहरुख नाम के युवक से दोस्ती हो गई थी. उसने शादी करने का वादा किया और अपनी मौसी के घर पर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करता था. इसी बीच वह सात माह की गर्भवती हो गई. जिसके बाद युवती ने शादी करने का दबाव बनाया लेकिन लड़के ने इनकार कर दिया.
अज्ञात स्थान पर कराया गर्भपात
पीड़िता का कहना है सात महीने की गर्भवती होने के बाद आरोपी 1 अगस्त 2023 को उसे बहला-फुसला कर अपने घर ले गया. वहां उसके परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में ले जाकर उसका जबरन गर्भपात करा दिया. पीड़िता ने सात माह की नवजात बच्ची को जन्म दिया, जिसे किसी अज्ञात स्थान पर ले जाकर दफना दिया गया.
तीन दिन तक रखा बेहोश
युवती विरोध ना करे, इसके लिए आरोपी के परिजनों ने उसे नशीले इंजेक्शन देकर तीन दिनों तक बेहोश रखा. पीड़िता का कहना है जब वह होश में आई तो उसने बच्चे के बारे में पूछा. जिस पर वहां मौजूद आरोपियों ने युवती के साथ मारपीट की, साथ ही गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर वहां से भगा भी दिया.
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
पीड़िता का कहना है पूरे मामले की शिकायत उसने स्थानीय थाना पुलिस में की लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद पीड़िता ने हिम्मत करके एसएसपी से शिकायत की. अब एसएसपी के आदेश पर कैंट पुलिस ने मुख्य आरोपी शाहरुख और गर्भपात में उसका साथ देने वाले परिजनों समेत कुल नौ लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है.
पूरे मामले में इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने बताया कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.