Breaking News

UP में ग्रेजुएट के लिए सरकारी नौकरी, सैलरी होगी 1.5 लाख से ज्यादा, तुरंत करें अप्लाई

ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयेग (UPPSC) की तरफ से सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) और समीक्षा अधिकारी (RO) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ हैं. यूपी में ग्रेजुएशन की डिग्री रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए यह अच्छा मौका हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कैंडिडेट्स उत्तर प्रदेश के सरकारी विभाग में सरकारी नौकरी पा सकते हैं.

इस वैकेंसी में उम्मीदवार आज यानी की 9 अक्टूबर 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार लास्ट आवेदन और एप्लीकेशन फीस का भुगतान 9 नवंबर 2023 तक कर सकते हैं. वहीं, बता दें कि आयोग की तरफ से अभी परीक्षा की डेट नहीं बताई गई है. इस वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और आयु की डिटेल्स नीचे देख सकते हैं.

एप्लीकेशन फीस और आयु सीमा
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को योग्यताएं भी पूरी करनी होगी. उसके बाद ही वो इस पद पर आवेदन करने के योग्य होंगे. जनरल वर्ग और OBC, EWS उम्मीदवारों को 125 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी. साथ ही SC, ST, वर्ग के लिए 95 रुपये एप्लीकेशन फीस और PH वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपये एप्लीकेशन फीस निर्धारित है. एप्लीकेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं.

वहीं, उम्मीदवारों की आयु सीमा की बात करें तो, इस पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधितकम आयु 40 साल होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को अधितकम आयु में छूट प्रदान की जाएगी.

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
वेबसाइट पर आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ लें.

आवेदन से जुड़ी जरूरी के सभी डॉक्यूमेंट्स सिग्नेचर,फोटो, आईडी प्रुफ सावधानीपूर्वक अपलोड कर दें.
फिर एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें.

उसके बाद सबमिट एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें.

एजुकेशन क्वालिफिकेशन और सैलरी डिटेल्स

समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के कुल 411 पदों को इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भरा जाएगा. वहीं, एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात करें तो उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करें. वहीं, बात करें सैलरी डिटेल्स की तो लेवल 7 के तहत 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक की सैलरी होगी. इसके अलावा अन्य सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *