Breaking News

Government Job

Jobs: सरकारी नौकरी की कर रहें तलाश, तो बिना परीक्षा दिए पा सकते हैं ये नौकरियां

कई युवाओं का सपना होता है एक बार बस सरकारी नौकरी लग जाए तो जीवन सफल हो गया। इसके लिए कई युवा दिन रात जद्दोजहद करते नजर आते है। कई बार परीक्षा में नंबर कम आने की वजह से सरकारी नौकरी पाने का सपना टूट जाता है। लेकिन आज हम आपको अपने इस लेख में ऐसी नौकरियों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर लिखित परीक्षा के बिना भर्ती होती है। इन सरकारी नौकरियों का अलग क्राइटेरिया होता है। भारतीय रेलवे, भारतीय सेना और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक जैसे विभिन्न सरकारी संगठनों में सहायक स्टेशन मास्टर, टिकट कलेक्टर और क्लर्क जैसे पदों पर खेल कोटा के तहत नौकरी आरक्षण मिलता है। आइए जानते हैं उन नौकरियों के के बारे में

1- आर्मी में स्पेशल एंट्री के जरिए भी जॉब मिलती है। ये पद एनसीसीस के कैंडिडेट्स के लिए होते हैं। इसमें फिजिकल, मेडिकल होता है। इन दोनों क्राइटेरिया को पास करने वालों की जॉब लग जाती है। इस तरीके से भर्ती के लिए लिखित परीक्षा नहीं होती।

2- नेवी और कोस्ट कार्ड में डायरेक्ट एंट्री से भी जॉब मिलती है। ये जॉब भी एनसीसी वालें स्टूडेंट्स को मिलती है। यदि आप ncc के छात्र रहे हैं तो आपको इसमे लाभ मिल सकता है।

3- PSUs (Public Sector Undertakings (PSUs) में भी स्पेशल कोर्स वालों को बिना लिखित परीक्षा के नौकरियां दी जाती हैं। psu इनमें स्पेशल एंट्री के लिए वैकेंसी होती हैं। PSUs में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी), और नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) जैसे संस्थान आते है। पीएसयू बिना किसी लिखित परीक्षा के GATE (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) स्कोर के माध्यम से इंजीनियरिंग स्नातकों की भर्ती करते हैं। इसके अलावा mca, msc it, m tech, llb इत्यादि कोर्स के लिए वैकेंसी निकलती हैं, इनके लिए इंटरव्यू होता है।

4- उत्तराखंड में मेरिट बेस पर प्राइमरी टीचर की भर्ती होती है। प्राइमरी टीचर की भर्ती और भी कई राज्यों में मेरिट के आधार पर होती है। ऐसा पहले यूपी में भी होता था, लेकिन वर्तमान में वहां एंट्रेंस के जरिए नौकरी मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *