Breaking News

बहुत शातिर है गोरखपुर का ये माफिया, दान दिखाकर हड़प लिया करोड़ों की संपत्ति

Gorakhpur: माफियाओं के विरुद्ध चल रही कारवाई में पुलिस अधिकारी उस समय भौचक्के रह गए जब जिले के टॉप 10 माफिया सुधीर सिंह का कारनामा उनके सामने आया। पता चला है कि माफिया ने करोड़ों की संपत्ति को हड़पने के लिए दान पत्र का इस्तेमाल किया है। ऐसी 13 जमीनों के दस्तावेज पुलिस के पास पहुंच गए हैं। पुलिस अब इसका सत्यापन कर रही है। बता दें की सुधीर सिंह के विरुद्ध पहले से ही कारवाई चल रही है और वह इस समय जेल में है। पहले भी माफिया की संपत्ति को पुलिस कुर्क की थी, लेकिन अब नया मामला सामने आने के बाद इसकी भी गोपनीय जांच शुरू कर दी है।

माफिया की अभी तक लगभग 14 करोड़ की संपत्ति जब्त
जानकारी के मुताबिक माफिया के दान में जिन जमीनों को अपने और संबंधियों के नाम दिखाया है वे करोड़ो की हैं। अब इन जमीनों को लेकर भी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है। ब्लॉक प्रमुख बना माफिया सुधीर सिंह जमीन का कारोबार करता है। बीते दिनों माफिया को जेल भेजने के साथ ही पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी और इसके तहत उसकी 14 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया गया था।

राजस्व कर्मियों की मदद से दबा रखा है कागजात
पुलिस सितंबर 2022 में दो बार में माफिया के शाहपुर में स्थित आवास सहित अन्य जगहों की संपत्ति को जब्त की है। लेकिन इसी बीच पुलिस को पता चला कि उसके नाम पर कई और जमीनें हैं, जिसका रिकॉर्ड उसने राजस्व टीम की मदद से दबा दिया है। पुलिस ने जांच की तो पता चला है कि उसके नाम से 21 संपत्तियां हैं, जिसमें से आठ पैतृक हैं, जबकि 13 संपत्ति दानपत्र पर है। इसी दानपत्र की संपत्ति की पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

अपराध से अर्जित संपत्ति होगी जब्त
एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। सभी अपराधियों के बारे में पुलिस जांच कर कार्रवाई कर रही है। गैंगस्टर एक्ट के तहत जो भी अपराध से अर्जित संपत्ति की जानकारी होगी, उस पर कार्रवाई की जाएगी।

जानिए कौन है टॉप 10 माफिया सुधीर सिंह
माफिया सुधीर सिंह पर गोरखपुर के अलावा लखनऊ में भी केस दर्ज हैं। कुल 36 केस दर्ज हैं। शाहपुर में डकैती, लूट, कैंट में हत्या, गुलरिहा में डकैती, हत्या की कोशिश, शाहपुर में गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट के केस दर्ज हैं। लखनऊ के विकास नगर थाना में भी सुधीर के खिलाफ हत्या की कोशिश और आपराधिक साजिश का केस दर्ज है।सुधीर सिंह का नाम जिले के टॉप-10 बदमाशों की सूची में शामिल है। यूपी में बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तैयार की गई सूची में सुधीर का नाम शामिल होने के बाद पुलिस ने उसकी संपत्तियों का ब्योरा जुटाया था।

दो सालों में कई बार हुई कारवाई
जिलाधिकारी के आदेश पर 20 दिसंबर 2020 को तहसीलदार सदर ने माफिया सुधीर के एल्युमिनियम फैक्टरी के पास स्थित मकान को जब्त किया था। कार्रवाई की भनक पहले लग जाने से माफिया ने मकान में रखे कीमती सामान पहले ही हटा लिया था। इसी क्रम में मकान व अन्य संपत्ति को जब्त किया गया। फिर 31 मई को कार्रवाई की गई। इसके बाद फिर सितंबर 2022 में उसकी संपत्तियों की जानकारी होने पर कार्रवाई की गई थी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *