Breaking News

Grammy Awards 2024

Grammy Awards 2024 के लिए नॉमिनेट हुआ PM Modi का लिखा गाना

मोदी सरकार की ओर से मोटे अनाज यानी मिलेट्स को बढ़ावा देने की कोशिशें लगातार जारी हैं और इसके लिए अलग अलग प्रयास किए जा रहे हैं। अब इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल बात ये है कि, पीएम नरेंद्र मोदी के सहयोग से लिखे गाने ‘एबंडेंस इन मिलेट्स’ को बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस कैटेगरी में ग्रैमी पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है। मोटे अनाज के फायदों को बढ़ावा देने के लिए लिखे गये गीत को सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत प्रदर्शन श्रेणी के तहत ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। इस गीत को भारतीय-अमेरिकी गायक फाल्गुनी शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहयोग से लिखा था।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि मुंबई में जन्मीं गायिका-गीतकार फाल्गुनी शाह और उनके पति व गायक गौरव शाह द्वारा प्रस्तुत गीत ‘एबंडेंस इन मिलेट्स’ को ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। फाल्गुनी शाह को उनके स्टेज नाम फालू से जाना जाता है। ग्रैमी पुरस्कार की दौड़ में ‘शैडो फोर्सेज’ के लिए अरूज आफताब, विजय अय्यर और शहजाद इस्माइली, ‘अलोन’ के लिए बर्ना बॉय और ‘फील’ के लिए डेविडो समेत अन्य नामांकन शामिल हैं।

साल 2023 को ‘अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष’ के रूप में नामित किया गया है, जिसके लिए भारत द्वारा एक प्रस्ताव लाया गया था और संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) के शासी निकायों के सदस्यों के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र द्वारा इसका समर्थन किया गया था। इस साल की शुरुआत में गाने की रिलीज से पहले फाल्गुनी ने कहा था कि, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने मेरे और मेरे पति गौरव शाह के साथ एक गाना लिखा है।’

‘एबंडेंस इन मिलेट्स’ गाने में प्रधानमंत्री के भाषण के कुछ अंश हैं और इसमें मिलेट्स के फायदे बताए गए हैं। यह म्यूजिक वीडियो यूट्यूब पर उपलब्ध है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *