Breaking News

Greater Noida के गैलेक्सी प्लाजा में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए मॉल से कूदे लोग

राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना अंतर्गत गैलेक्सी प्लाजा मॉल में गुरुवार को भीषण आग लग गई. जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. लगने के बाद वहां भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि जान बचाने के लिए कुछ लोग तीसरी मंजिल से कूद गए. मॉल से कूदने का वीडियो भी वायरल हो रहा है. फ़िलहाल सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने और लोगों का रेस्क्यू करने में जुटी हुई है.

यह मॉल गैलेक्सी प्लाजा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी 1 के एवेन्यू 1 में स्थित है. जानकारी के मुताबिक आग मॉल के तीसरी मंजिल पर लगी. जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई. इस बीच कई लोग तीसरी मंजिल से कूदने लगे. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

बताया जा रहा है कि मॉल में अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गैलेक्सी प्लाजा में लगी आग का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तुरंत राहत-बचाव के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाने और उचित उपचार देने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *