ज्ञानवापी परिसर का सर्वे रिपोर्ट सौंपने के लिए आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) ने मंगलवार को एक बार फिर तीन हफ्ते का समय मांग लिया। रिपोर्ट पेश करने के एएसआई इससे पहले भी तीन बार समय बढ़वा चुकी है। वाराणसी की जिला अदालत और फिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ASI को ज्ञानवापी परिसर का सर्वे रिपोर्ट चार अगस्त तक पेश करना था।
सर्वे का काम पूरा हो गया है। लेकिन एएसआई अब तक रिपोर्ट तैयार नहीं कर पाई है। ज्ञानवापी से लिए गए सैकड़ों सैंपल और हजारों तस्वीरों के एनालिसिस और डेटा तैयार करने में बहुत समय लग रहा है। इससे पहले आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया 10 दिन का समय मांगा था।
बता दें कि, आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को 17 नवंबर तक रिपोर्ट सौंपनी थी, लेकिन पिछली बार उसने 10 दिन का और समय मांगा था। जिसका मस्जिद पक्ष ने विरोध किया था। कोर्ट ने एएसआई को 28 नवंबर यानी आज सर्वे रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था। मगर आज भी उसने समय मांग लिया। यह चौथी बार है जब उसने रिपोर्ट सौंपने के लिए कोर्ट से समय की मांग की।