Breaking News

ज्ञानवापी मामले में अराजक तत्वों पर प्रशासन सख्त, हिंदू संगठनों को दी चेतावनी

ज्ञानवापी मामले में अराजक तत्वों पर प्रशासन सख्त, हिंदू संगठनों को दी चेतावनी

वाराणसी : जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने ज्ञानवापी मामले को लेकर व्यास जी के तहखाने में पूजा का फैसला दिया। फैसले के बाद जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा में देर रात वैदिक विधि से ज्ञानवापी के तहखाने में कोर्ट के आदेश का अनुपालन करवाते हुए पूजन संपन्न करवाया। वही ज्ञानवापी के तहखाने में पूजन को लेकर सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर माहौल खराब करने वालो पर पुलिस की नजर है। पुलिस ने गुरुवार को ज्ञानवापी मामले को लेकर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था को कायम रखने की अपील की। वही ज्ञानवापी मस्जिद लिखे साइन बोर्ड पर मंदिर का स्टीकर चस्पा करने वाले हिंदू संगठन को चेतावनी दिया।

बनारस के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में बंद रही दुकान, सुबह से पसरा रहा सन्नाटा

ज्ञानवापी के व्यास जी के तहखाने में पूजन की खबर के बाद वाराणसी के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र दालमंडी, मदनपुरा, बजरडीहा, लोहाता क्षेत्र की ज्यादातर दुकानें बंद रही। पुलिस के अधिकारी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन क्षेत्रों में पीएसी और पुलिस के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया। वही पुलिस कि खुफिया और साइबर टीम भी पूरे मामले पर अपनी नजर बनाए हुए है। वही वाराणसी के पुलिस अधिकारी आपसी सौहार्द को बनाए रखने की अपील कर रहे है। वही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।

राष्ट्रीय हिंदू दल को पुलिस ने दी कार्रवाई की चेतावनी

वही जिला आदालत के द्वारा बुधवार को ज्ञानवापी के तहखाने में पूजा के अधिकार मामले पर फैसला आने के पश्चात राष्ट्रीय हिंदू दल के कार्यकर्ताओं में जश्न मनाते हुए आतिशबाजी किया और गोदौलिया क्षेत्र में लगे ज्ञानवापी मस्जिद के साइन बोर्ड पर मस्जिद के स्थान पर मंदिर का स्टीकर चस्पा किया। पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए स्टीकर को हटवा दिया। जबकि गुरुवार को पुनः दर्जनों की संख्या में पहुंचे राष्ट्रीय हिंदू दल के कार्यकर्ता श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद साइन बोर्ड के पास पहुंच धार्मिक नारे लगाए। नारेबाजी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दशाश्वमेध क्षेत्र की ACP प्रज्ञा पाठक ने कार्यकर्ताओं को जमकर फटकार लगाया और कार्रवाई की चेतावनी दी। वही राष्ट्रीय हिंदू दल के नेता रोशन पांडे ने पुलिस की तरफ से मिली चेतावनी को लेकर प्रशासन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *