इस्राइल-हमास युद्ध में अबतक ना जाने कितने लोगों की मौत हो चुकी है और ना जाने कितने लोग घायल है। कई लोगों के घर तबाह हो गए और कई लोग अपनों से बिछड़ गए है। लेकिन इसके बावजूद ये युद्ध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हमास के हमले के बाद इस्राइल लगातार गाजा पट्टी पर हमला कर रहा है।
ओबेदेह ने चेतावनी देते हुए कहा कि, ‘इस्राइल का गाजा पट्टी में जमीनी हमले की धमकी हमें डरा नहीं सकती। हम इसके लिए तैयार है।’ एक टेलीविजन पर प्रसारित एक बयान में उन्होंने कहा, ‘एजेदीन अल कसम ब्रिगेड ने सात अक्तूबर को इस्राइल पर हमले के बाद 200नागरिकों को बंधक बना लिया था। उन्होंने आगे कहा, हमारे लोगों के खिलाफ जमीनी हमले की धमकी हमें नहीं डरा सकती। हम इसके लिए तैयार हैं।’
हमास द्वारा बंधक बनाए गए इस्राइली नागरिकों पर सेना के प्रवक्ता डेनियल हगड़ी ने कहा कि, ‘गाजा पट्टी में बंधक बनाए गए 199 लोगों के परिजनों की पुष्टि की जा चुकी है।’ वहीं बंधक बनाए गए विदेशी नागरिकों के लिए जारी बयान में अबु ओबेदेह ने कहा कि परिस्थितियाँ अनुकूल होने पर विदेशी नागरिकों को रिहा कर दिया जाएगा। गाजा पट्टी पर इस्राइल द्वारा हमले के बाद 22 बंधकों की मौत हो चुकी है।