30 अगस्त 2023 की शाम स्कर्पियों में सवार बदमाशों ने 5 लोगों को लूट हमीरपुर पुलिस को चैलेंज दिया था। एक साथ 5 लूटकांड की वारदात से हमीरपुर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद एसपी ने फौरन स्कर्पियों सवार बदमाशों का पर्दाफाश करने के लिए टीम गठित की और 48 घंटे के अंदर ही स्पेशल टीम ने स्कारपियों से चोरी करने वाले सातों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। सिर्फ इतना ही नहीं गिरफ्तार करने के बाद स्कारिपयों समेत लूट का सारा माल भी बरामद कर लिया है। मौदहा कोतवाली इलाके में हुए लूटकांड से पर्दाफाश होने पर सीओ ने बयान जारी कर बताया कि, एक भी बदमाश नहीं बचा है, जिसने पुलिस को चैलेंज दिया था।
आपको बता दें कि, हमरीपुर जनपद के मौदहा थाना इलाके में 30 अगस्त को नेशनल हाइवे पर बदमाशों ने तमंचे का डर दिखाकर लूट की 5 वरादातों को अंजाम दिया था। जिसके बाद लूट का शिकार हुए युवक की शिकायत पर पुलिस एक्टिव हुई और लूट गिरोह का पर्दाफाश कर दिया।
हमीरपुर से प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट nttv bharat