हमीरपुर : श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के अभियान में सरीला खंड व जलालपुर मंडल के भेड़ी डांडा खडोत जलालपुर आदि गांवो में ढोल नगाड़ो घोड़ो के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। जिसमे महिलाओं ने अपने सिर मे कलश रखकर गाँव की गलियों मे भ्रमण किया वही सैकड़ो राम भक्तो ने जलालपुर से भ्रमण करते हुए माँ माहेश्वरी धाम भेड़ी के मंदिर मे पूजा कर भ्रमण करते हुए जलालपुर मे जयकारों के साथ इस शोभा यात्रा का समापन किया। साथ ही श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से अक्षत पूजा निमंत्रण पत्र व राम मंदिर का चित्र हर हिंदू के घर तक पहुंचाने का कार्य संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है। अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त राम भक्तों को आमंत्रित करने के लिए भेजे गए अक्षत पूजक आमंत्रण पत्र अभियान का सरीला के ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह स्वागत किया गया। और राम भक्तों को आमंत्रित किया गया। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने इस शोभायात्रा पर ड्रोन कैमरे से अपनी नजर रखी।