Breaking News

hamirpur illegal mining case

Hamirpur जिले में धड़ल्ले से हो रहा है अवैध खनन, प्रतिबंधित मशीनों से नदी में चल रहा खनन

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। खनन माफिया खनन पट्टे की आड़ में धरती का सीना चीरते हए प्रतिबंधित पोकलैंड मसीनो का प्रयोग करके नियम और कानून की खुलेआम धज्जिया उड़ा रहे है। जिला प्रशासन और खनिज विभाग के अधिकारिओ से साठ-गाठ करके यह माफिया सरकार को लाखो का चूना प्रतिदिन लगा रहे हैं।

इन दबंग माफियाओं के हनक के आगे कोई भी सक्षम अधिकारी कार्यवाही नहीं करता है। कुछ तस्वीरें भी सामने आई है जिसमे देखा जा सकता है कि, किस तरह से सारे नियम और कानून को ताक में रखकर खुलेआम पोकलैंड मसीनो से अवैध खनन कर रहे है और बेतवा नदी में धरती का सीना चीर कर जमीन से कई फुट तक गहराई करके मौरंग निकालने में लगी है। इस तरह से खनन माफियाओं का खेल खनिज विभाग और जिला प्रशासन की मिलीभगत से धड़ल्ले से चल रहा है। इन खनन माफियाओं को किसी का डर नहीं है।

हमीरपुर जनपद की अक्टूबर माह से खदाने खुल गई थी और जैसे ही खनन माफिया सक्रिय हो गए वह मजदूरों को रोजगार न देकर प्रतिबंधित मसीनो से खनन करते है। मानक जो 3 मीटर गहराई का है उसको भूलकर 50 मीटर तक खोद रहे है। इतना ही नहीं किसानों की जमीन भी खोद डाली है। खनन विभाग से मिलकर यह खेल जारी है।

प्रवीण मिश्रा
संवाददाता हमीरपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *