Breaking News

हमीरपुर: चोरों ने चार दुकानों को बनाया अपना निशाना, ताला तोड़ सामान सहित नगदी पर किया हाथ साफ

हमीरपुर जनपद में राठ कोतवाली क्षेत्र के बसेला गांव स्थित स्टैंड के पास अज्ञात चोरों ने चार दुकानों में रखी हजारों रुपये की नगदी सहित सामान की चोरी की। घटना के बाद अपनी अपनी दुकानों के ताले टूटे हुए देखकर एवं दुकान के अंदर बिखरा हुआ सामान देखकर सभी दुकानदारों ने राठ कोतवाली में तहरीर देकर खुलासे की मांग की है।

राठ कोतवाली क्षेत्र के बसेला गांव निवासी पप्पू ने बताया कि वह बसेला गांव के स्टैंड पर बाइक रिपेरिंग की दुकान रखे हुए है। बताया कि कल रात्रि के समय वह दुकान बंद करके घर चला गया था।तभी मध्यरात्रि के समय अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान का ताला तोड़कर दुकान के अंदर से मोटरसाइकिल के पार्टस और ऑयल के डिब्बे चोरी कर लिये। बताया कि उसका करीब दस हजार का सामान चोरी हुआ है।वहीं राठ कोतवाली क्षेत्र के पहाड़ीगढ़ी गांव निवासी शंकरदयाल पुत्र कुंवरलाल ने बताया कि वह बसेला स्टैंड पास परचून व ड्राई क्लीन की दुकान किए हुए है।

किराने की दुकान में चोरी
बताया कि चोर उसकी दुकान से 7 किसान गुटखा के पैकेट, एक इलैक्ट्रानिक प्रेस और गोलक में रखे 6300 रुपए चोरी करके ले गए है। वहीं बसेला गांव निवासी दुकानदार प्रमोद पुत्र किशोरी लाल ने बताया कि सुबह करीब सात बजे दुकान में आया तो दुकान का ताला टूटा था।

दूसरी दुकान में 7500 की चोरी
बताया कि जब उसने दुकान के अंदर देखा तो चोरों ने उसकी दुकान से दस पेप्सी के गत्ते, राजश्री और किसान गुटखा के पैकेट और 7500 रुपये की नगदी चोरी कर ले गये। पहाड़ीगढ़ी गांव के निवासी चंद्रशेखर पुत्र रामसिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान में लगे शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर से इन्वर्टर और बैटरी सहित एक सैमसंग का मोबाइल फोन चोरी करके ले गए हैं।

35 हजार रुपए का नुकसान
बताया कि उसका करीब 35 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। मामले में राठ कोतवाली के इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम को भेज कर चोरी की घटना की जाँच पड़ताल कराई गई है तथा जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जायेगा।

रिपोर्ट- प्रवीण मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *