हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जहाँ अपने पति के द्वारा अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने से परेशान चल रही पत्नी ने पति का प्राइवेट पार्ट काट कर उसे जख्मी कर दिया। मामले का पता चलते ही पति को परिजनों ने जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहा उसकी गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए कानपुर रिफर कर दिया गया है। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है 35 वर्षीय रामू जिसे शराब पीने की बुरी लत थी वह अक्सर अपनी पत्नी के साथ जबरन आप्रकृतिक संबंध बनाता था। पत्नी जब इसका विरोध करती थी तो वह उसके साथ मारपीट करता था और घर से निकाल देता था।
बीती रात वह शराब के नशे में घर पहुंचा और पत्नी के जबरदस्ती उसी तरह की गंदी हरकतें करने लगा। इसके बाद पत्नी बेहोश होकर गिर गई। इस दौरान उसका प्राइवेट पार्ट कट गया। इसके नशेड़ी पति चिल्लाने लगा। शोर सुनकर परिजन जमा हुए और उसे अस्पताल ले गए जहां हालत गंभीर होने के बाद उसे कानपुर रेफर कर दिया गया है। पत्नी के शरीर पर भी चोट के कई निशान हैं।
‘विरोध करने पर घर से भगा देता था पति’
पत्नी का आरोप है कि उसका पति हमेशा उसके साथ आप्रकृतिक संबंध बनाता था, विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करते हुए घर से भगा देता था। रविवार को उसने फिर जबरन संबंध बनाए तब वह बेहोश हो गयी और उसके दांत पति के प्राइवेट पार्ट में चुभ गया।
पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार
महिला के पति का इलाज करने वाले डॉ.ए.के. सिंह ने बताया कि रामू अप्राकृतिक संबंध बनाता था। इस दौरान उसका प्राइवेट पार्ट कट गया है। वहीं पुलिस ने घायल पति की शिकायत पर पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है, कोतवाली प्रभारी अनूप कुमार ने कहा पति के प्राइवेट पार्ट में चोट है। पत्नी और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।