लखनऊ : राजधानी लखनऊ के विकास प्राधिकरण के वीसी इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को महानगर में खुर्रम बिल्डर द्वारा बनवाये गये अवैध अपार्टमेंट पर जेसीबी चल गई है। एलडीए की कार्यवाही के दौरान स्थल पर नियम विरूद्ध तरीके से बनाये गये अतिरिक्त तलों व सेट बैक में किये गये निर्माण कार्य को ध्वस्त किया गया है।
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि मो0 खुर्रम बिल्डर के साथ मिलकर राहुल मिश्रा, अनिमेश मिश्रा, प्रमोद कुमार मिश्रा ने महानगर के सेक्टर-बी में भूखण्ड संख्या-सी-362 पर लगभग 463.21 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से निर्माण कार्य किया था। बिल्डर ने प्राधिकरण से एकल आवासीय भवन का मानचित्र स्वीकृत कराया। जबकि, स्थल पर इसके विपरीत सेट बैक करते हुए पांच मंजिल तक निर्माण करके अपार्टमेंट बनवाया। इस पर विहित न्यायालय द्वारा वाद करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे जिस पर प्रवर्तन जोन-पांच की टीम ने पूर्व में स्थल पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की थी। लेकिन, बिल्डर द्वारा पुनः स्थल पर चोरी-छुपे निर्माण कार्य शुरू कराकर फ्लैटों को पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा था।
प्रवर्तन टीम द्वारा स्थल निरीक्षण किये जाने पर इसका खुलासा हो गया, जिस पर पुनः कार्यवाही के आदेश पारित किये गये थे, जिसके अनुपालन में आज प्रवर्तन जोन-पांच के जोनल अधिकारी संजय जिंदल के नेतृत्व में सहायक अभियंता एनएन चौबे एवं संजय मिश्रा व अवर अभियंता सुभाष शर्मा द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से स्थल पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कराई गई, जिसमें बिल्डर द्वारा मानचित्र के विपरीत अतिरिक्त बनाये गये तलों व सेट बैक में किये गये अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है।