Hardoi News : यूपी के हरदोई जनपद के पुलिस कप्तान नीरज कुमार जादौन ने हिस्ट्रीशीटरो का सम्मान किया तो बुजुर्ग हिस्ट्री शीटरो का सीना चौड़ा हो गया…..सम्मान मिला तो हिस्ट्री शीटर रबलराम सिंह बोले……पहली बार ऐसा पुलिस कप्तान आया जिसने हम हिस्ट्री शीटरो का सम्मान किया…….जी हां हरदोई जनपद के पुलिस कप्तान नीरज जानौद ने वो कर दिखाया जो अभी तक शायद किसी पुलिस कप्तान किया होगा…….स्क्रीन पर पुलिस कप्तान नीरज कुमार जिन लोगो के बीच है वो सब हिस्ट्री शीटर है……पुलिस कप्तान के सामने बाइज्जत कुर्सी पर बैठे है …… कल तक इन्हीं हिस्ट्री शीटरो को पुलिस थाने में बुलाया जाता था…..थानेदार खड़ा करके क्लास लगाता था……मगर अब सब कुछ बदल चुका है…..आखिर कैसे बदला पुलिस का नजरिया और क्यूं कप्तान साहब ने दिया 123 हिस्ट्री शीटरो को अभय दान…..इसकी भी कहानी बड़ी दिल चस्प है…..
ब्रेकिंग हरदोई-पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन की अनूठी पहल.जिले के 123 वृद्ध हिस्ट्रीशीटरों की हिस्ट्रीशीट की बंद.आजादी के पहले की 30 से ज्यादा लोग भी थे शामिल.पुलिस कार्यालय में सभी हिस्ट्रीशीटरो को बुलाकर हिस्ट्रीशीट बंद करने के दिए आदेश..#hardoipolice @Uppolice @hardoipolice pic.twitter.com/XHvzBrQeSu
— nttvbharatofficial (@nttvofficial) February 7, 2025
दरअसल हरदोई जनपद के 2200 हिस्ट्री शीटरो की लिस्ट पर कप्तान साहब की नजर पड़ी तो वो भी हक्का बक्का रह गये………लिस्ट में कई नाम ऐसे थे जिनकी उम्र 100 साल पार थी….30 हिस्ट्रीशीट तो अंग्रेजो के जमाने की थी….यानी पुरी अंधेर गर्दी..फिर क्या था पुलिस कप्तान ने हिस्ट्रीसीटरो की लिस्ट के परीक्षण करने का आदेश जारी कर दिया……. पड़ताल की गयी तो पता चला कि कई हिस्ट्री सीटर ऐसे है जो इस दुनिया में भी नही है…..तो कुछ चलने फिरने लायक नही है…कुछ ऐसे भी हिस्ट्रीशीटर है…..जो शराफत की जिंदगी बसर कर रहे है…..फिलहाल अब हरदोई के 123 वृद्ध हिस्ट्रीशीटरों की हिस्ट्रीशीट कप्तान साहब ने बंद करने का आदेश दिया है…परलोक वासी हिस्ट्री शीटरो को हटाकर लिस्ट का बोझ भी कम करवाया है…..