Breaking News

harish salve

Harish Salve Marriage: 68 साल की उम्र में हरीश साल्वे ने रचाई तीसरी शादी, जानें तीनों पत्नियों के बारे में, पहली पत्नी से 2 बेटियां

भारत के मशहूर सीनियर वकील और पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे (Harish Salve) इस वक्त सुर्खियों में बने हुए है। मशहूर वकील हरीश साल्वे (Harish Salve) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर आप खुद एक बार सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे। दरअसल बात ये है कि, 68 साल की उम्र में हरीश साल्वे (Harish Salve) ने तीसरी शादी रचाई हैं। हरीश साल्वे (Harish Salve) ने ब्रिटिश महिला ट्रिना से लंदन में शादी रचाई है। इस शादी में देश के कई नामी गिरामी लोगों ने भी शिरकत की। जिसमे देश के उद्योगपति मुकेश अंबाजी और उनकी पत्नी नीता अंबानी सहित आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी शामिल है। इसके अलावा हरीश साल्वे (Harish Salve) की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में सुनील मित्तल, एलएन मित्तल, एसपी लोहिया, गोपी हिंदुजा जैसे कई उद्योगपतियों ने शिरकत कर पार्टी की शान बढ़ाई।

कौन है Harish Salve

अगर हम बात करें हरीश साल्वे (Harish Salve) की तो वो देश के सबसे महंगे वकीलों की लिस्ट में आते हैं। हरीश साल्वे साल 1999 से लेकर 2002 तक देश के सॉलिस्टिर जनरल रह चुके है। हरीश साल्वे देश के कई नामी लोगों का केस लड़ चुके हैं। इसके अलावा हरीश साल्वे एंटी डंपिग मामले की पैरवी से मशहूर हुए थे। जिसमे सलमान खान का 2002 के हिट-एंड-रन केस लड़ा, पाकिस्तान जेल में बंद कुलभूषण जाधव का केस लड़ा था। सिर्फ इतना ही नहीं केंद्र की मोदी सरकार ने हरीश साल्वे को ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की कमेटी में भी शामिल किया है। साल 2015 में हरीश साल्वे को पद्म भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

कब हुई थी पहली शादी

हरीश साल्वे की पहली शादी साल 1982 में मीनाक्षी से हुई थी। शादी के 38 साल बाद हरीश साल्वे और मीनाक्षी एक दूसरे से अलग हो गए। पहली पत्नी मीनाक्षी से हरीश साल्वे की दो बेटियां हैं, जिनका नाम साक्षी और सानिया है। अगर हम बात करें हरीश साल्वे की पहली पत्नी मीनाक्षी की तो वो एक प्रसिद्ध भारतीय कलाकार, कला संग्रहकर्ता और ग्लास डिजाइनर हैं।

2020 में की थी दूसरी शादी

मीनाक्षी से अलग होने के बाद हरीश साल्वे ने साल 2020 में कैरोलीन ब्रोसार्ड से दूसरी शादी रचाई थी। दोनों ने 28 अक्टूबर 2020 को लंदन में एक चर्च में शादी की थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कैरोलीन ब्रोसार्ड ब्रिटेन की रहने वाली हैं। ब्रोसार्ड और हरीश साल्वे की एक दूसरे से दूसरी शादी है। प​हली शादी से कैरोलीन ब्रोसार्ड की एक बेटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *