हरियाणा के रेवाड़ी में एक शख्स ने अपनी भांजी की शादी में शगुन के 500-500 के नोटों की गड्डियों का ढे़र लगा दिया। शख्स का नाम सतबीर है और वह क्रेन का कारोबारी है। इतना ही नहीं सतबीर ने भांजी की शादी में करोड़ों रुपये के गहने भी दिए हैं। सतबीर ने कुल 1 करोड़ 1 लाख 11 हजार 101 रुपये शगुन के तौर पर दिए। सोशल मीडिया पर नोटों की गड्डियों का बंडल खूब चर्चा में है।
बता दें रेवाड़ी जयपुर-दिल्ली हाइवे से सटा आसलवास गांव है । यहां रहने वाले सतबीर की बहन की शादी सिंदरपुर में हुई थी। शादी के कुछ समय बाद उसके पति की किसी कारण मौत हो गई। सतबीर की बहन के एक भांजी है। भांजी की शादी से पहले सतबीर अपने गांव के लोगों के साथ शगुन देने के लिए बहन के घर पहुंचा था।
नोटों की गड्डियां देख हैरान रह गए लोग
शाम को जब शगुन की रस्म शुरू हुई तो वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए। सतबीर ने 500 के नोटों की गड्डियों से बहन का घर भर दिया। सतबीर ने कुल 1 करोड़ 1 लाख 11 हजार 101 रुपये कैश के अलावा करोड़ों रुपये के सोने के गहने और अन्य सामान भी भांजी को उपहार स्वरुप दिया है। बता दे कि अब मामा का शगुन देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।