Breaking News

Hathras Case: पीड़ित की आवाज सुनने के बजाय उन्हें ही बदनाम करना शर्मनाक- प्रियंका गाँधी

प्रियंका ने लिखा कि लेकिन देश की महिलाएं अब चुप नहीं रहेंगी एक बहन को दोषी ठहराया तो लाखों बहनें अपनी आवाज बुलंद करेंगी.

उत्तर प्रदेश के हाथरस में 14 सितंबर को दलित युवती के साथ हुई कथित सामूहिक बलात्कार मामले में कांग्रेस की महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर निशाना साधा. सोमवार को प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि महिलाओं पर अपराध बढ़ रहे हैं. इस बीच, पीड़ित महिलाओं की सच्चाई और उनकी आवाज को सुनने की बजाए उन्हीं को बदनाम कराना, उन्हीं पर आरोप लगाना सबसे शर्मनाक और बुज़दिल हरकत है.

प्रियंका ने लिखा कि लेकिन देश की महिलाएं अब चुप नहीं रहेंगी एक बहन को दोषी ठहराया तो लाखों बहनें अपनी आवाज बुलंद करेंगी और उनके साथ खड़ी होंगी. हम अपना ज़िम्मा खुद ले रहे हैं. अब महिलाओं को ही महिला सुरक्षा का जिम्मा उठाना होगा. बता दें कि हाथरस कांड को लेकर प्रियंका गांधी की अगुवाई में कांग्रेस ने आक्रामक रुख अपनाया है. ऐसे में कांग्रेस लगातार यूपी सरकार पर सवाल खड़े कर रही है. हाथरस कांड में बीते दिनों में कई खुलासे हुए हैं, जिसमें पीड़ित परिवार पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं.

सुल्तानपुर: जंगल में मिला द्रौपदी का शव, इलाके में मचा हड़कंप

कथित सामूहिक बलात्कार की शिकार 19 वर्षीय दलित लड़की की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में 29 सितंबर को मौत हो गई थी. अभी तक हाथरस कांड की जांच एसआईटी कर रही थी. हाल ही में इस जांच को पूरा करने के लिए यूपी सरकार ने 10 दिनों का और वक्त दे दिया था, ताकि सच सामने आ सके. माना जा रहा था कि इस मामले में लगातार बढ़ते पेच की वजह से सरकार ने ये फैसला लिया, लेकिन अब ये मामला सीबीआई के पास पहुंच गया है.