Breaking News

Health Tips

Health Tips: आसपास भी नहीं भटकेंगी बीमारियां, अगर रोजाना करेंगे ये काम

Health Tips: आजकल हर इंसान अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी ज्यादा सतर्क रहने लगा है। लोग खान पान के साथ साथ वर्कआउट पर भी ध्यान दे रहे हैं। वहीं उम्र के अनुसार हर इंसान के शरीर में कई बदलाव भी देखने को मिलते है, उम्र बढ़ने के साथ साथ बीमारियां भी आने लगती है। ऐसे में अगर आप 40 के बाद भी खुद को फिट रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए अपने इस लेख में कुछ हेल्दी टिप्स लेकर आए हैं। जिसे आप अपनी दिनचर्या में शामिल कर ​खुद को फिट रख सकते हैं।

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है ये 5 शाकाहारी फूड्स

पानी पिएं
पानी शरीर के लिए बहुत जरूरी है, ऐसा कहा जाता है कि इस इंसान को हर रोज कम से कम 2 लीटर पानी पीना चाहिए। इसके अलावा डाइट में जूस, नारियल पानी और दूध शामिल करें। बता दें कि पानी पीने से शरीर में मौजूद हानिकारक तत्वों के बाहर होने में मदद मिलती है।

ओवरइटिंग से बचे
उम्र बढ़ने के साथ साथ शरीर में पचाने की क्षमता कम होने लगती है। इसलिए ये बेहद जरूरी है कि आपको अपने खान पान पर पूरा ध्यान देना चाहिए। सीमित मात्रा में भोजन करें, ओवरइटिंग बिल्कुल ना करें। अगर आप सीमित मात्रा में खाएंगे तो इससे आप स्वस्थ्य रहेंगे।

चबाकर खाना खाए
खाने को हमेशा चबाकर खाना चाहिए। जिससे आप हमेशा हेल्दी रहेंगे, खाना चबाकर खाने से पाचन तंत्र भी काफी दुरूस्त रहता है। 40 की उम्र के बाद तो आपको ऐसा जरूर करना चाहिए।

वर्कआउट जरूर करें
अगर आप 40 की उम्र के बाद भी फिट रहना चाहते हैं तो रोजाना वर्कआउट करना बेहद जरूरी है। वर्कआउट करने से सिर्फ शरीर फिट रहता है और आप खुद को फिजिकली एक्टिव महसूस करते है। इसके लिए आप रोजाना मॉर्निंग वॉक, साइकिल चलाना या स्वीमिंग कर सकते है।

संतुलित भोजन करें
शरीर को फिट रखने के लिए संतुलित आहार लेना काफी जरूरी है। इसलिए खाने में दाल, बीन्स, फ्रूट्स, सीड्स, हरी सब्जियां, ड्राई फ्रूट्स को जरूर शामिल करें, साथ ही हेल्दी फैट्स का सेवन भी जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *