Breaking News

कथा सुनकर लौट रहे युवक की लाश मिलने से मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में घर से भागवत सुनने के लिए निकले युवक का शव मंगलवार सुबह मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे मिले। ग्रामीण के शरीर पर कुछ चोटें भी मिली हैं। ऐसे में परिवार के लोग हत्या कर शव फेके जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है। घटना महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के भेथरा माधव गांव की है।

बताते हैं कि महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के भेथरा माधव गांव का आनंद कुमार (25) पुत्र संतोष कुमार घर से भागवत कथा सुनने की बात कहकर निकला था। बुधवार रात करीब दस बजे तक, जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों को चिंता हुई। खोजबीन की गई लेकिन आनंद का कहीं भी पता नहीं चल सका। गुरुवार सुबह गांव के कुछ लोग घर से निकलकर बाजार जा रहे थे। महमूदाबाद – सिधौली मार्ग पर बनेहरा बीरबल गांव के करीब सड़क किनारे आनंद का शव देखा, खबर पाकर परिवार के लोग भी आ पहुंचे।

क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद रवि शंकर प्रसाद इलाका पुलिस के साथ ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों से जानकारी ली। हत्या की आंशका के बीच पीड़ित पक्ष ने युवक के घर से निकलने और लापता होने की जानकारी दी। पुलिस ने पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ का कहना है कि शव के शरीर के दो स्थानों पर चोट के निशान पाए गए हैं। पोस्टमार्टम की कार्रवाई करते हुए जांच पड़ताल की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद स्थितियां पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएंगी।

कॉल डिटेल का सहारा
युवक का मोबाइल उसके पास से नदारद है। इसको लेकर पुलिस ने कॉल डिटेल खंगालनी शुरू की हैं। बताते हैं कि घर से निकलने से पहले युवक के मोबाइल पर एक फोन भी आया था। सीओ का कहना है कि कॉल डिटेख खंगाली जा रही हैं।

तीन भाइयों में था सबसे बड़ा
संतोष कुमार के तीन पुत्रों में आनंद कुमार सबसे बड़ा था। अनुराग और अनमोल छोटे थे। संतोष का विवाह हो चुका है। दो बच्चे भी ग्रामीण युवक हैं। खेती किसानी से जुड़े परिवार में संतोष ही घर का जिम्मेदार था।