बदायूं : उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक स्कूली वैन और डीसीएम की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इसके बाद पीछे से आ रही रोडवेज बस स्कूल वैन में जा घुसी। बताया जा रहा है यह हादसा कोहरे की वजह से हुआ और हादसा बहुत भयानक था। इस हादसे में दो बच्चे और ड्राइवर की मौत हो गई। 5 अन्य घायल बच्चों को अस्पताल में एडमिट कराया गया।
इस हादसे में वैन ड्राइवर, उसका बेटा और एक 6 साल के अन्य बच्चे की मौत हो गयी। घटना के बाद पुलिस ने घायल बच्चों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वैन में 7 बच्चे सवार थे। घटना की जानकारी होने पर डीएम और एसपी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और बच्चों को इलाज के लिए हर संभव मदद करने के लिए डॉक्टरों को निर्देश दिया।
यह हादसा उझानी कोतवाली क्षेत्र के बरेली-मथुरा हाईवे के बाटुला पुलिया के पास हुआ। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करके अपनी जांच शरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बुटला मोड पर फूलपुर की पुलिया पर ड्राइवर उमेश 26 अपने पुत्र दुबयंत (3 वर्ष) और 5 अन्य बच्चों को लेकर जा रहा था। तड़के सुबह कोहरा नहीं था,लेकिन अचानक 8:00 बजे के बाद कोहरा हो गया और इसके बाद तेज रफ्तार वैन और डीसीएम की आमने-सामने टक्कर हो गई। फिर पीछे से रोडवेज बस ने भी वैन में टक्कर मार दी, जिसके कारण इस हादसे में ड्राइवर, उसका बेटा और एक 6 साल के छात्र की मौत हो गई। जबकि 5 छात्र घायल हो गए ,घायल 5 छात्रों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।