Breaking News

BJP नेता और ट्रैफिक पुलिस के बीच जमकर चले लात-घूंसे, जानें पूरा मामला

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में बीजेपी नेताओं और ट्रैफिक पुलिस के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. अलीगढ़ पुलिस ऑन ड्यूटी ट्रैफिक इंस्पेक्टर पर मारपीट करने के मामले में सभी लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है. इंस्पेक्टर कमलेश ने बताया कि एक पार्टी के लोगों ने उनको 2 घंटे तक बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की है. घटना को लेकर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं ने NH-91 को दो घंटे तक जाम कर दिया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई मांग कर रहे हैं.

बीजेपी कार्यकर्ताओं और ट्रैफिक पुलिस के बीच मारपीट की घटना बन्ना देवी थाना इलाके के मालवीय पुस्तकालय के पास की है. दरअसल, अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी इलाके के मालवीय पुस्तकालय के सामने भाजपा कार्यकर्ता की गाड़ी ट्रैफिक टीआई की गाड़ी से टकरा गई थी. इसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. बीजेपी के दर्जनभर कार्यकर्ता NH-91 मालवीय पुस्तकालय पर पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की.

कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची

नेशनल हाइवे पर हंगामे की जानकारी मिलते ही कई थानों के फोर्स के साथ कई सीओ मौके पर पहुंच गए. धरना प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को समझने का प्रयास किया गया. बीजेपी के कार्यकर्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि टीआई के द्वारा कल भी एक गाड़ी में टक्कर मारी गई थी. जिसकी सूचना बन्ना देवी थाने पर दी गई थी. इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.

ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने दी धमकी

वहीं, बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि देर रात जब वह जीटी रोड से निकल कर जा रहे थे. तभी सामने से टीआई की गाड़ी आ रही थी. उसे देखकर टक्कर मारने का प्रयास किया वह बाल-बाल बच गए. गाड़ी जमीन पर गिर गई. इसकी वजह से गाड़ी में काफी नुकसान हो गया. जब इसकी शिकायत की गई तो ट्रैफिक इंचार्ज ने धमकी देते हुए कहा कि तुम जानते नहीं मुझे. तुम्हें उठाकर जेल में बंद कर देंगे.

काफी समझाने के बाद मामला हुआ शांत

इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने अन्य साथियों को इसकी जानकारी दी. काफी तादात में बीजेपी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ट्रैफिक इंस्पेक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग लेकर एनएच- 91 पर बैठकर हंगामा करने लगे. पुलिस के काफी समझाने के बाद मामला शांत हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *