Breaking News

यूपी में हिजाब गूगल और सोशल मीडिया पर टॉप 3 में; लोग लाइक ही नहीं, कमेंट भी कर रहे

 क्या कर्नाटक के उडुपी में हिजाब का पूरा विवाद यूपी चुनाव के लिए था? ये थोड़ा अटपटा लग सकता है, लेकिन जिस तरह से मुस्लिम लड़की और भगवाधारी लड़कों का वीडियो शूट (किसी फिल्म की तरह) हुआ।.जिस तरह उसको पहले सोशल मीडिया पर ट्रेंड कराया गया…उससे ये आशंका हकीकत का रूप लेने लगती है। यूपी में हिजाब ट्रेंड कर रहा है।

मतदान से एक दिन पहले बुधवार को सुबह गूगल सर्च में तेलंगाना और तमिलनाडु के बाद कर्नाटक का हिजाब विवाद सबसे ज्यादा यूपी में ही सर्च किया गया। अब इस विवाद में मलाला युसफजई और UAE की प्रिंसेस भी कूद गई हैं। प्रियंका गांधी लखनऊ पहुंची थीं कांग्रेस का घोषणापत्र जारी करने, लेकिन यहां हिजाब की चर्चा में उलझ गईं। उन्होंने ट्वीट तो किया ही, प्रेस कान्फ्रेंस में भी एक पत्रकार के सवाल पूछने पर भड़क गईं। साफ-साफ कह दिया कि हिजाब पहनना संविधान में दिया अधिकार है।