Breaking News

अयोध्या में भीषण सड़क हादसा: बस और ट्रक में जोरदार टक्कर से 2 की मौत, 11 घायल

Ayodhy News: अयोध्या के लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाका बाईपास ओवरब्रिज के ऊपर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें ओवरब्रिज के ऊपर खड़ी बस के पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में दो यात्रियों की मौके पर मौत हो गई है जबकि 11 यात्री घायल है जिनका इलाज अयोध्या जिला चिकित्सालय और अयोध्या मेडिकल कॉलेज में हो रहा है. घटना के बाद यात्रियों में हाहाकार मच गया था चीख पुकार सुनकर हाईवे से गुजर रहे अन्य यात्रियों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा.

बस ड्राइवर की लापरवाही बनी हादसे की वजह
बस में सवार घायल यात्री राधेश्याम ने बताया की बस हरियाणा के गुरुग्राम से मधुबनी बिहार जा रही थी. बस में लगभग 80 से 85 यात्री सवार थे. सुबह करीब चार से पांच बजे के बीच अयोध्या हाईवे पर नाका ओवर ब्रिज के ऊपर बस ड्राइवर ने बस को रोक दिया. बस ड्राइवर ने बताया कि बस का इंजन गर्म हो गया है इस वजह से उसने ब्रिज के ऊपर ही बस को रोक दिया.कुछ यात्री बस से नीचे उतर गए.कुछ देर बाद ड्राइवर ने कहा कि अब चलना है और यात्री बस में सवार होने लगे.इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने बस के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में कई यात्री बुरी तरह से चोटिल हो गए और चीखने लगे. बस में सवार यात्री ने बताया कि बस के इंजन में खराबी थी जिसके कारण ओवर ब्रिज के ऊपर ही बस को रोकना पड़ा. उन्होंने देखा कि ड्राइवर ने इंजन के ऊपर का ढक्कन भी हटा रखा था.

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से घायलों को बाहर निकाला
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अश्विनी कुमार के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. दुर्घटनाग्रस्त वाहन से घायलों को बाहर निकाला गया है. एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अयोध्या और जिला चिकित्सालय अयोध्या भेजा गया है. दो यात्रियों के मारे जाने की सूचना है. अन्य यात्रियों में दो का इलाज अयोध्या जिले जिला चिकित्सालय और नौ का इलाज दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर में कराया जा रहा है.दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से किनारे कर दिया गया है और यातायात सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है.

हादसे के शिकार हुए हैं ये यात्री
1- इंद्रजीत कुमार पुत्र श्री छेदी पासवान उम्र 21 निवासी सकवा थाना सिकोर जिला बिहार.2 – रामभजन शाहू पुत्र लक्ष्मण शाहू उम्र 30 निवासी विरसेल थाना सकड़ी जिला मधुबनी बिहार .3 – संतोष शाह पुत्र सीताराम शाह उम्र 25 निवासी प्लान पट्टी थानाकुटोना जिला मधुबनी बिहार. 4- मुकुंद कुमार पुत्र श्री हरि लाल पासवान26 निवासी बेहरारी थाना केवटना चिकना पंचायत मधुबनी बिहार.5- घायल गगन कुमार पुत्र श्री गुनेह पासवान उम्र 24 निवासी लोहिया पट्टी थाना फुलप्राश मधुबनी.6-घायल देवनारायण शाहू पुत्र लुचाय शाहू उम्र 49 निवासी दुधैला थाना निर्मली जिला सिपोल बिहार.7- घायल बच्चा माधव पुत्र संतोष शाह उम्र 2.5 निवासी प्लान पट्टी थाना कुटोना जिला मधुबनी बिहार

मृतकों के नाम
1- मोहम्मद ईसयेल नदाफ पुत्र मोहम्मद लाल नदाफ निवासी दुर्गी पटी खुटैना मधुबनी बिहार
2- मृतक रोहित कुमार पुत्र धर्मलाल24 निवासी वशवार थाना वरहरा जिला शिपोल बिहार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *