Amethi News : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में 16 वर्षीय किशोरी को दबंगों ने जिंदा जलाकर मार दिया. पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है. घटना के 24 घंटे बाद पुलिस ने अभी तक केवल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, मृतका के पिता कैमरे के सामने आकर पुलिस और सरकार से इंसाफ की मांग कर रहे हैं. मृतका के पिता का आरोप है कि मेले की भीड़ का फायदा उठा कर दबंग उनके घर मे घुस गए थे. बेटी को आग के हवाले कर दिया. जैसे उनको इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने जलती हुई बेटी को आग से निकाल कर अस्पताल में लेकर गए. जहां इलाज के दौरान बेटी की मौत हो गई.
साथ ही मृतका के पिता ने यह भी बताया कि बाजार शुक्ल में मेला लगा था. रात के करीब 8 बजे दबंगो ने उनकी बेटी को जलाया है. उन्होंने कहा कि भीड़ का फायदा उठा कर दबंग घर मे घुस गए. इस दौरान दबंगों ने घटना को अंजाम दे दिया. वारदात की जानकारी देते हुए भतीजे ने बताया कि चाचा घर मे आग लगी है. तब वह भगाते हुए घर गए तो देखा कि उनकी बेटी आग में जल रही है.
छत से कूद कर भागे आरोपी
इस दौरान वहां पर खड़े कई लोग जिनके नाम फैजान, जावेद, गुफरान, प्रिंसपाल, राम बहादुर यादव सहित कुछ अन्य लोग छत से कूद कर भाग गए. बेटी आग में जलती रही. इसके बाद घर के कुछ और लोग आए. उनके साथ मिलकर आग को बुझाया. तब तक बेटी के शरीर का ज्यादातर हिस्सा जल चुका था. गंभीर रूप से झुलसी बेटी को वह अस्पताल ले कर गए. जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस की अलग-अलग टीमें दे रहीं दबिश
इस वारदात को लेकर मुसाफिरखाना सर्किल सीओ गौरव सिंह ने बताया कि घटना में शामिल एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है. पूछताछ की जा रही है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये अलग-अलग टीम लगातार दबिश दे रही हैं. बाकी बचे हुए आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.