Breaking News

बच्चन परिवार से लेकर तमाम सितारों तक, बॉलीवुड और TV सेलिब्रिटी कैसे मनाते हैं दिवाली?

बॉलीवुड में दिवाली का जश्न एक हफ्ते पहले से ही शुरू हो गया है. सबसे पहले इंडस्ट्री के फैशनिस्टा मनीष मल्होत्रा ने दिवाली की पार्टी का आयोजन किया और तब से बॉलीवुड में पार्टी का सिलसिला शुरू हो गया. मनीष मल्होत्रा के बाद प्रोड्यूसर संदीप सिकंद और एकता कपूर की ग्रैंड दिवाली पार्टी में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के तमाम सेलिब्रिटी शामिल हुए. क्या बॉलीवुड और टीवी सेलिब्रिटी का दिवाली सेलिब्रेशन पार्टी तक सीमित रहता है? या फिर ये कलाकार किसी और तरह से भी दिवाली का जश्न मनाते हैं, आइये जानते हैं.

मनीष मल्होत्रा और एकता कपूर के साथ-साथ शाहरुख खान और गौरी खान, अमिताभ बच्चन और सलमान खान की बहन अर्पिता खान अपने घर में दिवाली ‘गेट टुगेदर’ का होस्ट करते हैं. इस बार सलमान के परिवार में खुशी का डबल मौका होगा, क्योंकि इस दिन उनकी फिल्म टाइगर 3 रिलीज हो रही है. अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स के कई जानें मानें चेहरे नजर आते हैं. हालांकि 2019 के बाद अब तक अमिताभ बच्चन ने कोई दिवाली पार्टी का आयोजन नहीं किया है, इस खास दिन पर वो अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करते हैं.

सिर्फ पार्टी या कुछ और भी

भले ही हम अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी की वीडियो देख ये सोचने लग जाते हैं कि उनका दिवाली का जश्न सिर्फ पार्टीज तक ही सीमित है, लेकिन असल बात तो ये है कि सोहा अली खान-कुणाल खेमू, विक्की कौशल-कटरीना कैफ, सारा अली खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, पंकज त्रिपाठी जैसे कई एक्टर्स अपने घर पर परिवार के साथ दिवाली सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं.

टीवी कलाकारों की दिवाली

हर दिन टीवी पर आने वाले सितारों के लिए दिवाली हो या ईद लगभग हर त्यौहार सीरियल के सेट पर मनाया जाता है. इस दौरान मुंबई से दूर महाराष्ट्र-गुजरात बॉर्डर पर उमरगांव में शूटिंग कर रहे ‘चांद जलने लगा’ के एक्टर विशाल आदित्य सिंह से टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की खास बातचीत की. जब हमने उनसे दिवाली प्लान के बारे में पूछा तब उन्होंने कहा कि दिवाली हो या छठ पूजा, उनके बीजी शेड्यूल के चलते, वो अपने सेट पर ही कास्ट के साथ त्योहार सेलिब्रेट करने वाले हैं. क्योंकि अब सेट ही उनके लिए घर बन गया है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *