Breaking News

Bigg Boss का कॉन्ट्रैक्ट तोड़ना कंटेस्टेंट्स को पड़ेगा कितना महंगा? चुकानी पड़ेगी कितनी कीमत

हर साल दर्शक बिग बॉस का दिल थामकर इंतजार करते हैं. 3 महीने तक चलने वाले इस रियलिटी शो में लड़ाई-झगड़ा होना आम बात है. इतना ही नहीं बिग बॉस को छोटे पर्दे का सबसे बड़ा कॉन्ट्रोवर्सी रियलिटी शो भी बोला जाता है. पिछले कई सालों से सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करते हुए आ रहे हैं. हर सीजन के लिए सलमान भारी-भरकम रकम वसूलते हैं. सलमान हर हफ्ते आकर घरवालों की क्लास लगाते हुए नजर आते हैं.

बिग बॉस की डांट और सलमान खान की फटकार के बाद कई कंटेस्टेंट्स शो से बाहर जाने तक का मन बना लेते हैं. कई सीजन में ये देखने को मिला है कि कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के फैसलों से इस कदर नाराज हो जाते हैं कि शो छोड़ने का मन बना लेते हैं. कई दफा सलमान की करारी फटकार कंटेस्टेंट्स से बर्दाश्त नहीं होती है तो भी शो छोड़ने की धमकी देते हुए नजर आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कंटेस्टेंट्स के लाख धमकी देने के बाद भी बिग बॉस के घर के दरवाजे उनके लिए तब तक नहीं खुलते जब तक खुद बिग बॉस या फिर वोट आउट होकर वह शो से ना निकल जाए.

बिग बॉस का कॉन्ट्रैक्ट तोड़ना पड़ेगा मंहगा

अक्सर कंटेस्टेंट्स को ये कहते हुए सुना जाता है कि बिग बॉस का कॉन्ट्रैक्ट तोड़ना उन्हें महंगा पड़ सकता है. लेकिन सवाल ये है कि उन्हें ये कॉन्ट्रैक्ट कितनी महंगा पड़ेगा. इस सवाल का जवाब मिल गया है. दरअसल बिग बॉस 17 लगातार चर्चा का हिस्सा बना हुआ है. इस सीजन में कई छोटे पर्दे के सितारे शामिल हुए हैं और कुछ यूट्यूबर्स भी. हाल ही में मुन्नवर फारूखी को बिग बॉस के कॉन्ट्रैक्ट के बारे में बात करते हुए देखा गया.

पूरे मामले की अगर बात करें तो मुन्नवर फारूखी अपनी दोस्त मन्नारा को समझा रहा होता है. मन्नारा शो छोड़ने की बात कर रही होंती हैं. क्योंकि उन्हें सलमान और मुन्नवर से काफी सुनने को मिलता है. जिसके चलते वह शो से बाहर की बात कहती हैं. मन्नारा को समझाते हुए मुन्नवर कहते हैं कि हर साल बहुत लोग ये दरवाजे पर जाकर कहते हैं कि हमे जाना है जाना है. अगर आपको जाना है तो आपको 2 करोड़ देने होंगे. ऐसा बिग बॉस के कॉन्ट्रैक्ट में लिखा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *