Breaking News

HP Cylinder BJP

BJP के दिग्गज नेता का खुलासा, HP का Cylinder घटिया, हादसों से खतरे में गरीबों की जान

हिंदुस्तान पेट्रोलियम घटिया गैस सिलिंडर बांट रहा है। आए दिन गैस सिलिंडर फट रहे है, लोगों की जान खतरे में है। हम चुप नही बैठेंगे। पेट्रोलियम मंत्री तक जाएंगे। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाएंगे। यही नही उपभोक्ता फोरम में भी हिंदुस्तान कंपनी को खींचेंगे। जी हां ये खुलासा हम नहीं बल्कि दिग्गज भाजपा नेता और पूर्व सांसद गंगा चरण राजपूत ने किया है।

दरअसल इन दिनों महोबा जनपद से ताल्लुक रखने वाले पूर्व सांसद गंगा चरण राजपूत के निशाने पर भारत पेट्रोलियम कंपनी है। पूर्व सांसद गंगा चरण राजपूत कुलपहाड़ थाना इलाके में हुए हादसे का दौरा करने के बाद मिडिया से रूबरू थे। हादसे में गयादीन रैकवार नाम के शख्स की दुकान में अचानक गैस सिलिंडर फट गया। बड़ा हादसा तो टल गया मगर गयादीन की दुकान और समान खाक हो गया।

पूर्व सांसद ने कहा कि, अच्छा हुआ जब हादसा हुआ, उस वक़्त दुकान कोई नही था। आपको बता दें कि, मोदी सरकार उज्जवला योजना में गरीबों को लाखो गैस सिलिंडर मुफ्त बाँटा है। गैस की आसमान छूती कीमत के साथ अब सिलिंडर की क्वालिटी पर भाजपा के पूर्व सांसद गंगा चरण राजपूत का बयान चौकाने वाला है। गंगा चरण राजपूत की गिनती बुंदेलखंड के कद्दावर नेताओं में होती है।

सांसद और विधायक रह चुके है गंगा चरण राजपूत इनके बेटे बृज भूषण राजपूत महोबा जनपद की चरखारी सीट से भाजपा के विधायक भी है। यहीं नहीं जमीन से जुड़े मुद्दों पर पिता पुत्र को जोड़ी अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *