बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में बने हुए है। बता दें कि वो कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जिसमे उनकी फिल्म कृष 4 है। अब इसी बीच ऋतिक रोशन के चाहने वालों को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल बात ये है कि ऋतिक रोशन सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म टाइगर 3 में नजर आ सकते है। मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म टाइगर 3 इसी साल दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
MEGA EXCLUSIVE: #HrithikRoshan to feature as Agent Kabir in #Tiger3; #YRFSpyUniverse unites the trinity of Indian Cinema’s Biggest & Most Iconic Superstars – Read Detailshttps://t.co/ARX3UfcBkl
— Himesh (@HimeshMankad) November 4, 2023
ये एक स्पाई यूनिवर्स फिल्म है, जिसमे सलमान खान के अलावा इमरान हाशली और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आने वाली है। अब इसी बीच फिल्म में ऋतिक रोशन की एंट्री होने वाली है। फैंस को ऋतिक रोशन का बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है। बताया जा रहा है कि टाइगर 3 में सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी के अलावा ऋतिक रोशन भी नजर आने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी ‘टाइगर 3’ में ऋतिक रोशन भी नजर आने वाले हैं। कहा जा रहा है कि, यशराज फिल्म्स की पांचवी स्पाई यूनिवर्स फिल्म में टाइगर, पठान और कबीर एक साथ नजर आएंगे। बता दें कि, टाइगर और जोया के की वापसी वाली इस किस्त की एडवांस बुकिंग रिलीज से एक सप्ताह पहले 5 नवंबर, 2023 को शुरू होगी।
बताया जा रहा है कि, टाइगर 3 के बाद, स्पाई यूनिवर्स में अयान मुखर्जी निर्देशित एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ देखने को मिलेगी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी नजर आएंगे। ‘वॉर 2’ के बाद आलिया भट्ट अपनी स्पाई फिल्म के साथ इस यूनिवर्स का हिस्सा बनेंगी, जिसमें वह शारवरी वाघ के साथ नजर आएंगी।
‘टाइगर 3’ दिवाली के दिन यानी 12 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी डब वर्जन में देखी जा सकेगी। इस फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो होगा।