Breaking News

गोण्डा: पेंड़ से लटकती मिली इंसानी खोपड़ी, मचा हड़कंप

गोण्डा: टिकरी जंगल से पेंड़ से लटकती इंसानी खोपड़ी मिलने से हड़कंप मच गया।सूचना पर आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने खोपड़ी को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम बुलाई है।

मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत टिकरी जंगल के रामगढ़ दान्गिया से पेंड़ से लटकती इंसानी खोपड़ी मिलने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।मौके पर पहुंचे मनकापुर कोतवाल के के राणा ने बताया कि,वजीरगंज थानाक्षेत्र केएक गाँव के रहने वाले 36 वर्षीय जितेन्द्र कुमार यादव पुत्र मिश्री लाल यादव का है,मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था ।

बेखौफ दबंगो ने घर में घुसकर दरोगा के बेटे को मारी गोली, हालत गंभीर

परिजनों ने पूछताछ में बताया कि,यह 05 मई 2020 से अपने घर से गायब था ।जिसके बावत सूचना वजीरगंज पुलिस को दी गई थी।मृतक जितेन्द्र मानसिक रूप से विक्षिप्त था व पहले भी घर में फांसी लगाने की कोशिश की थी।बहरहाल जब तक फारेंसिक रिपोर्ट नहीं आती तब तक कुछ कहना जल्दबाजी होगी। वहीं पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।