Breaking News

अयोध्या में मानवता शर्मसार : कैंसर पीड़ित बुजुर्ग महिला को परिजनों ने अस्पताल के बाहर बेसहारा छोड़ा, इलाज के दौरान मौत

अयोध्या में मानवता शर्मसार : कैंसर पीड़ित बुजुर्ग महिला को परिजनों ने अस्पताल के बाहर बेसहारा छोड़ा, इलाज के दौरान मौत

अयोध्या। रामनगरी से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दर्शननगर मेडिकल कॉलेज के बाहर देर रात एक बुजुर्ग महिला को बेसहारा हालत में उसके परिजनों ने छोड़ दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि दो महिलाएं और एक पुरुष महिला को ई-रिक्शा में लाकर अस्पताल के बाहर छोड़कर चले जाते हैं। महिला कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थी और बेहद कमजोर हालत में थी।

गुरुवार सुबह राहगीरों ने महिला को तड़पती हालत में देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। दर्शननगर पुलिस चौकी ने मौके पर पहुंचकर महिला को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला इतनी अस्वस्थ थी कि वह अपना नाम या पता तक नहीं बता सकी। पुलिस को उसके गले में कैंसर का गहरा घाव मिला।

CCTV फुटेज में दो महिलाएं संदिग्ध रूप से महिला को लाते हुए दिखी हैं। पुलिस अब इनकी पहचान करने में जुटी है। अस्पताल प्रशासन से भी रजिस्ट्रेशन व जानकारी जुटाई जा रही है। घटना ने एक बार फिर समाज में संवेदनशीलता की गिरती स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *