Kanpur News: देश में तीन तलाक को लेकर एक और चौंकान वाली घटना सामने आई है। यूपी के कानपुर में वीडियो कॉल पर पत्नी से बात करते समय पति उसकी आईब्रो देखकर भड़क गया। जिसके बाद उसने अपनी पत्नी को फोन पर ही तीन तलाक दे दिया।
पीड़ित महिला ने अपने ससुरालियो और पति पर दहेज उत्पीड़न और प्रताड़ना का आरोप लगाया है। महिला आरोपियों के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए बादशाहीनाका थाने के चक्कर काट रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित, कुलीबाजार निवासी मंसूर आलम ने वर्ष 22 में अपनी बेटी गुलसबा का निकाह प्रयागराज के कोहना फूलपुर निवासी मोहम्मद इस्लाम के बेटे मोहम्मद सलीम से की थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुरालियों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
शादी के कुछ महीनों बाद सलीम सऊदी अरब चला गया। उसके बाद वह पत्नी से फोन पर बात करता रहता था। वहीं दूसरी ओऱ ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे। वह दहेज से खुश नहीं थे और एक कार की मांग करने लगे। प्रताड़ना से तंग आकर वह प्रयागराज से कानपुर लौट आई।
महिला ने बताया कि, बीते चार अक्तूबर की रात उसके पति ने वीडियो कॉल के जरिए उससे बातचीत शुरू की। इस बीच उसके पति ने कहा कि मेरे इजाजत के बगैर तुमने आईब्रो क्यों बनवाई, जबकि मैंने मना किया था। महिला ने आगे बताया कि, उसने अपने पति को बहुत समझाने का प्रयास किया कि उसने आइब्रो नहीं बनवाया है लेकिन उसके पति ने उसकी एक नहीं सुनी।
महिला ने बताया कि, इतना कह पति ने फोन काट दिया। फिर उनका वाइस कॉल आया। जिसमें उन्होंने कहा मेरी इच्छा के विरुद्ध तुमने आइब्रो बनवाई है लिहाजा मैं तुम्हे सब तरह के तलाक देकर विवाह बंधन से मुक्त करता हूं और उन्होंने तीन तलाक देकर फोन काट दिया।
मामला बादशाहीनाक थाने का है। कलक्टरगंज के पुलिस अधीक्षक निशंक शर्मा ने बताया कि अभी तक उनके पास इस मामले को लेकर कोई भी शिकायत नहीं आई है। अगर उन्हें इस मामले के संबंध में कोई शिकायत मिलती है तो वे अवश्य कार्रवाई करेंगे।