Varanshi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रेमिका के चक्कर में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने उसके मायके के लोगों को फोन करके सूचना दिया कि उनकी बेटी बीमार है, थोड़ी देर बाद उसने बताया कि उसकी मौत हो गई है।
दरअसल, चोलापुर थाना क्षेत्र के हरिबल्लमपुर गांव निवासी दिलीप की शादी साल 2022 में 22 अप्रैल को राजातालाब थाना क्षेत्र के बंगालीपुर निवासी लालमन की पुत्री आराधना देवी से हुई थी। बीते 14 अक्टूबर को आराधना के भाई योगेंद्र को दिलीप में फोन करके बताया कि उसकी बहन अचानक बीमार हो गई है।
योगेंद्र द्वारा बताया गया कि थोड़ी देर बाद पुनः दिलीप ने दोबारा फोन किया और उसने बताया कि उसकी बहन की मौत हो गई है। इस मामले में 14 अक्टूबर को ही मृतका के परिजनों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया गया था।
प्रेमिका को लेकर आए दिन होती थी मारपीट चोलापुर थाना प्रभारी परमहंस गुप्ता द्वारा बताया गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की बात सामने आई उसके बाद शक के आधार पर उसके पति दिलीप को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान पहले तो दिलीप बरगलाता रहा लेकिन बाद में वह हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।
पुलिस के अनुसार दिलीप ने बताया कि साल 2015-16 में उसकी मुलाकात चोलापुर थाना क्षेत्र के ही चमरहां निवासी एक युवती से हुई थी। मुलाकात के बाद दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। प्यार का सिलसिला चला रहा इसी बीच 2022 में दिलीप की शादी हो गई।
शादी हो जाने के बाद पत्नी आ गई लेकिन प्रेमिका से दिल्ली बातचीत करता रहता था। इसी बात को लेकर आराधना और दिलीप में अक्सर मारपीट होती रहती थी। दिलीप ने पुलिस को यह भी बताया की प्रेमिका को लेकर 13 अक्टूबर की रात में उसकी पत्नी आराधना और उसके बीच मारपीट हुई थी।
दोपहर में पुनः आराधना इसी बात को लेकर उसे झगड़ा करते हुए किचन में गई। इस दौरान दिलीप Bluetooth नेकबैंड हाथ में लिया था और पीछे से पहुंचा तथा आराधना का गला Bluetooth नेकबैंड से तब तक कसा रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। आराधना के जमीन पर गिर जाने के बाद उसने बीमारी से मौत का बहाना बनाया। फिलहाल बुधवार को आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।