Azamgarh News: आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर गांव में एक बड़ी घटना सामने आई है, यहां बिस्तर पति के साथ सो रही महिला अचानक पति का गला काटने लगी। हुआ यूं कि खाना खाने के बाद सभी घरवाले और पति पत्नी भी अपने अपने कमरे में सोने चले गए। अचानक पत्नी ने धारदार हथियार से पति के गले पर वार कर दिया। हमले से घबराए पति ने किसी तरह से वहां से भागकर अपनी जान बचाई। गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने युवक को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।
गौरतलब कि आजमगढ़ के मुबारकपुर थाने के कादीपुर गांव निवासी रामविजय यादव दोहा कतर में एक कंपनी के माध्यम से सलून चलाते थे। कुछ समय पहले कंपनी मालिक ने सैलून बंद कर दिया, जिससे राम विजय पुनः भारत चले आए। यहां आने पर उन्हें अपनी पत्नी की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। गैर मर्दों से संबंध को लेकर उन्होंने पत्नी पर पाबंदियां लगानी शुरू कर दीं। बाहर आवाजाही पर भी रोक लग गई। पत्नी को अपनी आजादी पर दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं हुई, और उसने मौका देखकर रात में सोते समय पति पर धारदार हथियार से वार कर दिया। घबराए पति ने पड़ोसियों के यहां भागकर अपनी जान बचाई। पड़ोसियों ने रामविजय यादव को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
युवक की मां की तहरीर पर बहु के खिलाफ धारा 307 में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।