Breaking News

आर्मी में हूं, लगवा दूंगा नौकरी… ऐसे ठग जिन्होंने बिना भर्ती के करवाई पुलिस के साथ ड्यूटी

कानपुर में फर्जी आर्मी अफसरों ने सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओ से लाखों की ठगी कर ली. मामला आर्मी इंटेलीजेंस तक पहुंचा तो अधिकारियों के होश उड़ गए. आनन-फानन में इंटेलीजेंस की सूचना पर पुलिस ने कार्यवाई शुरू कर दी. पुलिस ने 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले पर जानकारी देते हुए डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि पकड़े गए तीनों शातिर स्कूल कॉलेज के बाहर युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर अपना शिकार बनाते थे. इसके बाद एनसीसी में भर्ती कर सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देते थे.

इस पूरे गिरोह का खुलासा तब हुआ जब अभियुक्तों का शिकार हुई 3 लड़कियों को उनपर शक हुआ. उन्होंने आर्मी इंटेलीजेंस अफसरों से मिलकर शातिरों के बारे में जानकारी भी हासिल की है. उधर सेना के अफसरों को जब इसके बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने कमिश्नरेट के अधिकारियों संग जाल बिछाया और तीनों को गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी का कहना है कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने इलाहाबाद बनारस समेत कई अन्य जनपदों में अलग-अलग नाम बताकर छात्रों से ठगी की है.

फर्जी दस्तावेज बरामद
पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में डुप्लीकेट सरकारी मोहरें, फर्जी जॉइनिंग लेटर कई विभागों के दस्तावेज समेत एयर गन बरामद की है. जानकारी देते हुए डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि तीनों शातिरों को रिमांड पर लेकर पूरे नेटवर्क को खंगाला जाएगा. इनके गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके द्वारा कितने बेरोजगारों को ठगा गया है इसकी जानकारी भी निकाली जा रही है. पुलिस ने अन्य लोगों से अपील की है अगर कोई और भी इस तरह की ठगी का शिकार हुए हैं तो वह भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

एनसीसी की ड्रेस में कराई ड्यूटी
पुलिस की जांच में सामने आया कि पकड़ा गया आरोपी हिमांशु आर्मी का मेजर और अंकुर आर्मी का कैप्टन बनकर लड़के-लड़कियों से बात करके उन्हें झांसे में फंसाते थे. इसके बाद उनसे नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ऐठें जाते थे. इतना ही नहीं शातिरों ने लड़कों और लड़कियों को एनसीसी ड्रेस में पुलिस के साथ ड्यूटी भी कराई और दिल्ली के आर्मी एरिया में घुमाने भी ले गया. डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि शातिरों द्वारा युवाओ से 20,000 से लेकर 1 लाख तक रुपए ठगने की बात सामने आई है. फिलहाल पुलिस आरोपियों का पुराना इतिहास भी खंगाल रही है. डीसीपी का कहना है कि तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्यवाई की जाएगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *