Breaking News

मुझे मेरा बेटा बेचना है”…बीच चौराहे पर लगाई 8 लाख की बोली, वजह जान रो देंगे आप

Aligarh News: अलीगढ़ जिले में कर्ज से परेशान पिता अपने बेटे को बेचना चाहता है। इसके लिए शहर के रोडवेज बस स्टैंड चौराहे पर उसने अपने बेटे की सेल लगा दी, जो उस रास्ते से गुज़रा वो ये सब देखकर हैरत में पड़ गया।

अलीगढ में कर्ज में डूबे एक व्यक्ति को जब कुछ नहीं सूझा तो वो सपरिवार भरे चौराहे पर इकठ्ठा हो गया और अपने ही बेटे की सेल लगा दी।

दरअसल, एक पिता कर्ज में डूबने के कारण अपने दिल के टुकड़े बेटे को 6 से 8 लाख रुपए में बेचने को मजबूर हो गया। अपनी पत्नी, एक बेटी और बेटे के साथ चौराहे पर बैठकर बेटे की सेल लगाने के लिए मजबूर हो गया और अपने गले में बोर्ड टांगकर उसपर लिखा है,,”मेरा बेटा बिकाऊ है, मुझे मेरा बेटा बेचना है”।

हेराफेरी का हो गया शिकार

महुआ खेड़ा थाना के राजकुमार का आरोप है कि उसने कुछ प्रॉपर्टी खरीदने के लिए उधार लिया था, लेकिन एक दबंग ने हेराफेरी करके राजकुमार को कर्ज में डुबो दिया और रुपए निकलवाने के लिए उसकी उस प्रॉपर्टी के कागजों को बैंक में रखवा कर लोन करा लिया।

राजकुमार ने आरोप लगाया है कि ना उसे प्रॉपर्टी मिली और ना ही हाथ में रुपया बचा है। दबंग लगातार उसपर रुपए वसूलने का दवाब बना रहा है।

दबंग ने कुछ दिन पहले उसका ई-रिक्शा छीन लिया, इसी रिक्शे से वह अपने परिवार को पालता था। अब वह इतना परेशान हो चुका है कि अपने बेटे को बेचने के लिए बस स्टैंड चौराहे पर अपनी पत्नी, बेटे और एक छोटी बेटी के साथ आकर बैठ गया है।

कोई बेटे को खरीद लेगा तो बेटी की शादी हो जाएगी

राजकुमार कहता है कि अगर मेरा बेटा 6 से 8 लाख रुपए में कोई खरीद लेगा तो कम से कम मैं अपनी बेटी को पढ़ा लिखा सकूंगा और उसकी शादी कर सकूंगा। बेटे को बेचकर मैं अपना परिवार भी पाल लूंगा।

पुलिस ने नहीं की मदद

राजकुमार ने बताया कि वह क्षेत्रीय पुलिस के पास मदद की गुहार लगाने गया था, लेकिन वहां से कोई मदद नहीं मिली। इसलिए उसे यह कदम उठाना पड़ा।

ठिठक गए लोग

राजकुमार को बेटे की बोली लगाता देख वहाँ से गुजरने वाले लोग ठिठक गए। कुछ लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की तो राजकुमार भावुक होकर अपनी समस्या बताने लगा। करीब घंटे भर बाद मौके पर थाना गांधी पार्क पुलिस पहुंची और राजकुमार को उसके परिवार के साथ ले गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *