Breaking News

IAS Abhishek singh

एक्टिंग के शौक़ीन IAS अफसर ने दिया इस्तीफा, फरवरी से चल रहे थे निलंबित

चर्चित आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह ने भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा दे दिया है. फ़िल्मी दुनिया और सोशल मीडिया में अक्सर चर्चाओं में रहने वाले आईएएस अभिषेक सिंह फ़रवरी 2023 से ही निलंबित चल रहे थे. फ़िलहाल आईएएस अभिषेक के इस्तीफे की वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी है , माना जा रहा है की उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है। उत्तर प्रदेश के नौकरशाही में इस इस्तीफे को लेकर कई तरह की चर्चाये तेज है।

आपको बता दे आईएएस अफसर उस वक्त सुर्ख़ियों में आए थे जब उन्हें गुजरात चुनाव के दौरान पर्यवेक्षक बनाया गया था और उन्होंने सरकारी गाड़ी के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. अभिषेक सिंह 2011 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. उनकी पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल भी आईएएस हैं और बांदा की कलेक्टर हैं. अभिषेक सिंह के बारे में चर्चा है कि वो जल्द ही अपनी अगली पारी की शुरूआत सियासत में करेंगे. उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाओं का बाजार गर्म है.

फिल्मों में किया काम
अभिषेक सिंह उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने कई फिल्मों में और गानों में अभिनय किया है. कुछ दिन पहले उन्होंने जौनपुर में गणेशोत्सव का भव्य आयोजन किया था जिसमें मुंबई से भी कुछ फिल्मी सितारे शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम को 2024 के लोकसभा चुनाव लड़ने की उनकी तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है.

2022 में गुजरात चुनाव ड्यूटी से हटाए जाने के बाद अभिषेक सिंह ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग के फैसले को ‘पूरी विनम्रता’ के साथ स्वीकार किया है. एक्स पर पोस्ट में सिंह ने कहा था, “मेरा मानना ​​है कि इस पोस्ट में कुछ भी गलत नहीं है. एक लोक सेवक, जनता के पैसे से खरीदी गई कार में, सार्वजनिक कर्तव्य के लिए रिपोर्टिंग कर रहा है. ये न तो प्रचार है न ही कोई स्टंट.”

अभिषेक सिंह को 2015 में तीन साल के लिए दिल्ली सरकार में प्रतिनियुक्ति दी गई थी. 2018 में इसे दो साल के लिए बढ़ा दिया गया था. हालांकि, बीच में वह मेडिकल लीव पर चले गए थे, इस वजह से दिल्ली सरकार ने उन्हें 19 मार्च 2020 को उनके मूल कैडर यानी उत्तर प्रदेश भेज दिया था. अभिषेक सिंह की पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल छत्तीसगढ़ से हैं.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *