वर्ल्ड कप 2023 का सेमी फाइनल मुकाबल जीतने के बाद अब मय हो गया कि फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला है। ये मुकाबला आगामी 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों ही टीमों ने अपनी अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी दमदार रहा है, टीम एक भी मुकाबला हारी नहीं है। 43 दिन और 47 मैच के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया आखिरी मुकाबले के लिए तैयार है और कौन विश्व कप की ट्रॉफी ले जाएगा ये 19 नवंबर को पता चलेगा।
बता दें कि, टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरुआत एक-दूसरे के खिलाफ की थी। चेन्नई में हुई उस टक्कर के बाद अब टूर्नामेंट के आखिरी मैच में दोनों का फिर से आमना सामना होगा। ये टक्कर इतिहास को दोहराने या उसे बदलने का मौका होगा। टीम इंडिया उसे बदलने के इरादे से उतरेगी और ऑस्ट्रेलिया को उसके ही अंदाज में सबक सिखाना चाहेगी।
19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये हाई-वोल्टेज मुकाबला होगा। ये सिर्फ वर्ल्ड कप 2023 का खिताबी मुकाबला नहीं होगा, बल्कि इसमें इतिहास की तस्वीरें भी होंगी। ठीक 20 साल पहले भी यही दोनों टीमें वर्ल्ड कप में टकराई थीं, जहां ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी आसानी से भारत को हरा दिया था। बता दें कि 2003 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया था। हालांकि अब 20 साल बाद तस्वीर और स्थितियां बदल गई है। भारतीय क्रिकेट टीम मजबूत टीम है। हालांकि अब क्रिकेट प्रेमियों को 19 नवंबर की तारीख का बड़ी बेसब्री से इंतजार है।