16 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार जीत हासिल की है। बता दें कि भारत ने न्यूजलैंड के सामने 398 का टारगेट रखा था। हालांकि इस मुकाबले के दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने पूरी जान लगा दी थी, लेकिन भारतीय धुरंधर गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोहम्मद शमी ने अकेले अपने दम पर एक के बाद एक 7 विकेट चटकाए। जिसकी बदौलत भारतीय टीम को जीत मिली।मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट ले लिए। वनडे में भारत की ओर से एक इनिंग में इससे ज्यादा विकेट किसी खिलाड़ी ने नहीं लिए। इसी के साथ शमी वर्ल्ड कप 2023 के हाइएस्ट विकेट टेकर भी बन गए हैं।
मोहम्मद शमी के लिए एक लाइक तो बनता है ,
जियो इंडिया के शेर 😎 pic.twitter.com/oiZHkIx8lt
— Nargis Bano (@NargisBano70) November 15, 2023
शमी ने 6 मैचों में 23 विकेट ले लिए हैं। वह वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। इसके अलावा तमाम रिकॉर्ड भी शमी ने अपने नाम कर लिए हैं। यह वही शमी हैं जिन्हें वर्ल्ड कप के शुरुआत में कोई पूछ भी नहीं रहा था। वह सिर्फ बेंच गर्म करते हुए नजर आ रहे थे। उनके ऊपर शार्दुल ठाकुर को खिलाया जा रहा था। शुरुआती 4 मैच शमी ने सिर्फ पानी पिलाने का ही काम किया। लेकिन उसके बाद जो उन्होंने किया उसे इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज किया जाएगा।
इतना ही नहीं बल्कि 33 साल के मोहम्मद शमी का करियर हमेशा उतार-चढ़ाव भरा रहा है। कभी भी वह टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए। 2019 वर्ल्ड कप में बेहतरीन गेंदबाजी के बाद भी उन्हें सेमीफाइनल की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था। हर बार उनसे ऊपर किसी और को मौका मिलता रहा। चाहे वो मोहम्मद सिराज हों या भुवनेश्वर कुमार… लेकिन शमी ने धैर्य रखा और अपने समय आना का इंतजार किया।