भारतीय टीम ने ICC World Cup 2023 के सेमीफाइनल में जीत हासिल कर ली है। इंडियन टीम ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया। बता दें कि भारत ने न्यूजलैंड के सामने 398 का टारगेट रखा था। हालांकि इस मुकाबले के दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने पूरी जान लगा दी थी, लेकिन भारतीय धुरंधर गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया। भारत की तरफ से शानदार बल्लेबाजी का क्रेडिट मिला श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, शुभमन गिल, रोहित शर्मा और केएल राहुल को। इस दौरान भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने 7 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच अपने नाम किया।
Mohammad #Shami we are all with you.
These people are filled with hate because nobody gives them any love. Forgive them.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 25, 2021
शमी ने इस पूरे वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया है। विरोधी टीमों के लिए वो एक डरावना सपना बन गए। प्रशंसको ने वाहवाही की। हालांकि आपको बता दें कि एक वक्त था जब शमी को ट्रोल किया गया था। काफी ट्रोल, कुछ लोग उन्हें पाकिस्तान जाने को कहने लगे थे।
इस दौरान बहुत से लोगों ने शमी को सपोर्ट किया था। ऐसा ही एक X पोस्ट (Tweet) 15 नवंबर के मैच के बाद वायरल हो रहा है। ये पोस्ट है कांग्रेस नेता राहुल गांधी का। राहुल गांधी ने उस पोस्ट में क्या लिखा था।
बीते दिन हुए मुकाबले के दौरान 28वें ओवर में शमी से केन विलियमसन का कैच छूट गया, फिर क्या था, कुछ ऑनलाइन ट्रोलिए एक्टिव हो गए। ट्रोल्स शमी के इंस्टा पर जाकर अपनी मूर्खता का परिचय देने लगे। मूर्खता इतनी कि कुछ ने गालियां दीं तो कुछ ने पाकिस्तानी तक कह दिया। लेकिन फिर समय का फेर बदला। 33वें ओवर में शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विलियमसन को आउट कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने इस पूरे मैच में 7 विकेट लिए और कई नए रिकॉर्ड्स भी बनाए।
इस दौरान राहुल गांधी वाला X पोस्ट एक बार फिर से वायरल हो गया। पोस्ट है 25 अक्टूबर 2021 का। T20 वर्ल्ड कप 2021 चल रहा था। पाकिस्तान के खिलाफ भारत की टीम को हार मिली थी। इस समय भी ऑनलाइन ट्रोलिए एक्टिव हो गए थे, तब राहुल गांधी ने शमी का समर्थन करते हुए लिखा था।
उन्होंने लिखा था कि, ‘मोहम्मद शमी, हम सब आपके साथ हैं। ये लोग नफरत से भरे हुए हैं क्योंकि इन्हें कोई प्यार नहीं देता, इन्हें माफ कर दीजिए।’
अब शमी की शानदार गेंदबाजी के बाद ट्रोल्स को जवाब मिल गया। साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों ने भारतीय गेंदबाज को खूब प्यार दिया।