आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने शानदार जीत हासिल की है। न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड को नौ विकेट से करारी मात दे दी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और इग्लैंड के बीच मुकाबला हुआ। इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इंग्लैंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 282 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 36.2 ओवर में एक विकेट पर 283 रन बनाकर मैच को जीत लिया।
A record stand between Rachin Ravindra and Devon Conway helped New Zealand to a big win in the #CWC23 opener 💪#ENGvNZ
Details 👇https://t.co/52mjj5jlqh
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 5, 2023
न्यूजीलैंड की टीम ने विस्फोटक अंदाज में मैच की शुरूआत की। उसने गत विजेता इंग्लैंड को नौ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने विश्व कप 2019 के फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया। तब खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड ने मैच और सुपर ओवर टाई रहने के बाद बाउंड्री काउंट नियम से मैच को जीत लिया था।
न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे रचिन रवींद्र ने कमाल कर दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 273 रन की साझेदारी की। कॉन्वे ने 121 गेंद पर नाबाद 152 रन बनाए। रचिन ने 96 गेंद पर 123 रन बनाए। कॉन्वे ने अपनी पारी में 19 चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं, रचिन ने 11 चौके और पांच छक्के जड़े। दोनों की आक्रामक बल्लेबाजी के सामने इंग्लैंड के गेंदबाज बेबस नजर आए। इंग्लैंड के लिए सिर्फ सैम करन ने एक विकेट लिया। रचिन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।