Breaking News

ind vs sa virat kohli sunil narine

ICC World Cup 2023: विराट कोहली को हुआ फायदा, कोई नहीं छू पाएगा रिकॉर्ड!

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है। वैसे फाइनल के लिए उसका विरोधी भी तय हो चुका है। गुरुवार को कोलकाता में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया। सेमीफाइनल में हार के बाद एक बार फिर साउथ अफ्रीका के फैंस और उसके खिलाड़ियों का दिल टूट गया। कुछ खिलाड़ी तो मैदान पर ही रो पड़े। वहीं उनके बेस्ट बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का वनडे करियर भी इस हार के साथ खत्म हो गया। वैसे दिलचस्प बात ये है कि, डिकॉक की नाकामी और साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों के आंसू विराट कोहली और उनके चाहने वालों की मुस्कुराहट की वजह बन गए।

वो इसलिए क्योंकि अब विराट कोहली को वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शायद ही कोई पीछे कर पाएगा। विराट कोहली के इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 711 रन हैं। उन्हें डिकॉक से बड़ा खतरा था, बाएं हाथ का ये बल्लेबाज उनके सबसे करीब था लेकिन सेमीफाइनल में डिकॉक का जल्दी आउट होना और फिर उनकी टीम का बाहर होना विराट कोहली के लिए बड़ा फायदेमंद साबित हुआ है।

विराट कोहली के अब इस टूर्नामेंट में बेस्ट बल्लेबाज रहने की पूरी गारंटी ही समझिए क्योंकि उनके बाद सबसे ज्यादा 594 रन डिकॉक ने बनाए और उनकी टीम बाहर हो चुकी है। रचिन रवींद्र ने 578 रन बनाए, उनकी टीम न्यूजीलैंड भी बाहर हो चुकी है। डैरेल मिचेल ने 552 रनों का योगदान दिया, ये भी बाहर जा चुके हैं। अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ही हैं जो विराट के पास हैं। लेकिन उनके भी 550 रन हैं, मतलब रोहित भी अब विराट के आंकड़े को शायद ही पार कर पाएंगे।

विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया है, हर मुकाबले में उनके बल्ले से रन निकले हैं। ये खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में 3 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुका है। उनका औसत 100 से ज्यादा का है। वहीं स्ट्राइक रेट भी लगभग 100 है, इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने सचिन के 49 वनडे शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। साथ ही एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को भी विराट ने ध्वस्त कर दिया। विराट ने साबित कर दिया है कि वनडे में तो वो ही नंबर 1 हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *