Breaking News

ओवैसी के हमलावर का खुलासा- ‘मौका मिलता तो संभल में ही हो जाता हमला’

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन  के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी  पर बीते दिनों हुए हमले को लेकर हमलावरों ने एक नया खुलासा किया है।आरोपियों का कहना है कि असदुद्दीन ओवैसी पर जो हमला हापुड़  के छिजारसी टोल प्लाजा पर हुआ, अगर मौका मिलता तो यह हमला पिछले साल सितंबर महीने में संभल में ही हो जाता।

उनका कहना है कि वह हमला ज्यादा घातक और जानलेवा साबित होता। पुलिस पूछताछ के दौरान हमले के मुख्य आरोपी सचिन शर्मा और उसके साथी शुभम ने कई और अहम खुलासे किए। दोनों आरोपियों को फिलहाल जेल भेजा जा चुका है। आरोपियों को अब पुलिस कस्टडी से रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।