उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बीयर शॉप और देशी शराब दुकान के बाहर सड़क पर जाम छलकाना युवकों को महंगा पड़ा। दशहरे की देर शाम नदेसर क्षेत्र से गुजर रहे एसएसपी अमित पाठक की नजर बियर शॉप के बाहर युवकों पर पड़ी तो कार रुकवा कर पास पहुंचे। सिविल ड्रेस में कप्तान को युवक पहचान ना सके। इस दौरान चार युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। नदेसर में सरेशाम सड़क पर शराब पीते देख कप्तान ने गहरी नाराजगी जताई और तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी अशोक कुमार को लाइन हाजिर कर दिया।
दरअसल कप्तान ने बताया कि शराब दुकान के बाहर अगर इस तरह की गतिविधियां मिली तो पहले चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी। बावजूद सुधार नहीं हुआ तो थानेदार और क्षेत्राधिकारियों पर भी कार्रवाई तय है। बताया कि शराब दुकान के बाहर इस तरह की लापरवाही के लिए आबकारी विभाग को भी ताकीद कर दिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी को संबंधित फोटोग्राफ्स भेज कर सामान्य दुकानों की जांच के लिए कहा गया है। साथ ही पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। कप्तान ने औचक निरीक्षण और तत्काल कार्रवाई कर अन्य के लिए कड़ा संदेश भी दे दिया है।