Breaking News

OYO होटलों में अधेड़ या बुजुर्ग के साथ कम उम्र की लड़की दिखे तो तुरंत करें कॉल – UP पुलिस

Noida News: नोएडा के गौतम बुद्ध नगर पुलिस OYO के साथ जुड़े होटलों में सख्ती बरतने जा रही है। दरअसल, नोएडा पुलिस होटलों में हो रहे अनैतिक गतिविधियों पर लगाम लगाने को लेकर यह कदम उठा रही है। नोएडा पुलिस ने OYO से संबंधित सभी होटलों को निर्देश देते हुए कहा है कि सुरक्षा उपाय मजबूत करने के लिए हाई क्वालिटी के सीसीटीवी लगाए जाएं, जहां कम से कम पिछले एक महीने तक की रिकॉर्डिंग सुरक्षित रह सके। साथ ही पुलिस ने यह भी कहा कि होटलों में आने वाले सभी ग्राहकों की पूरी डिटेल ले कर सुरक्षित रखनी होगी।

पुलिस ने OYO को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी हाल में नाबालिग को रूम नहीं देना है। अगर किसी अधेड़ या बुजुर्ग के साथ कम उम्र की लड़की दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। होटलों में जिले में कार्यरत पुलिस अधिकारियों, स्थानीय पुलिस स्टेशनों और हेल्पलाइन नंबरों की एक सूची होनी चाहिए। बता दें, दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कुल 365 OYO होटल हैं। पुलिस का कहना है कि OYO होटलों में अनैतिक गतिविधियों पर नकेल कसने को लेकर यह सख्त कार्रवाई कि जा रही है। साथ ही पुलिस ने यह भी कहा है कि होटलों को अपने कैंपस के आसपास सुरक्षा के सही इंतजाम करने चाहिए।

नोएडा पुलिस और OYO के अधिकारियों के बीच हुई अहम बैठक
दरअसल, नोएडा पुलिस और OYO के अधिकारियों के बीच एक बैठक हुई, इसमें नोएडा पुलिस उपायुक्त हरीश चंदर ने कहा कि OYO ने बहुत सारी होटलों को नई नई तकनीकों से जोड़ कर सशक्त बनाया है, जिससे उनका बिजनेस पहले से बेहतर हुआ है। हालांकि, कई सारे होटल व्यवसायी हैं जिन्होंने ओयो का गलत उपयोग किया है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई में OYO पुलिस का सहयोग देगी, जिससे अनैतिक गतिविधियां रुक सकें।

मामले को लेकर अधिकारियों का बयान
सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने कहा कि हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। होटलों में काम करने वाले कर्मचारी इसकी अहम कड़ी होते हैं, जिनमें संदिग्ध गतिविधियों को पहचानने और रिपोर्ट करने की क्षमता होती है। बैठक में ओयो के चीफ मर्चेंट ऑफिसर अनुज तेजपाल ने कहा कि हम ओयो होटलों में चल रहे इन अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने जा रहे हैं। नोएडा में आने वाले सभी मेहमानों को सुरक्षित माहौल मिल सके, जिसके लिए ये सभी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *