Breaking News

Diwali 2023: धन की देवी को करना है प्रसन्न तो इस दीपावली ऐसे करें घर की डेकोरेशन

Diwali 2023: दिवाली या दिपावली को हिन्दू धर्म का मुख्य त्योहारों में से एक माना जाता है. पंचांग के अनुसार, इस साल दिवाली 12 नवंबर, दिन रविवार को पड़ रहा है. मान्यता है कि इसी दिन भगवान राम, देवी सीता और लक्ष्मण जी के साथ 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे. यह भी माना जाता है कि समुद्र मंथन के दौरान इसी दिन माता लक्ष्मी का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन घर में धन की देवी माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का विधान है. दीपावली के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने और उनकी विशेष कृपा पाने के लिए दिवाली आने से पहले ही लोग घर में साफ-सफाई शरू कर देते हैं. कहते हैं जिसके घर में गंदगी रहती है वहां कभी मां लक्ष्मी निवास नहीं करती हैं. धन की देवी का आशीर्वाद पाने के लिए घर को वास्तु के नियमों का पालन करते हुए सजाना बेहद जरूरी है. कहते हैं वास्तु का ध्यान रखते हुए घर को सजाने से मां लक्ष्मी का प्रवेश होता है. तो चलिए जानते है दिवाली पर वास्तु के अनुसार कैसे करें अपने घर का डेकोरेशन.

दिवाली से पहले फेंक दें ये चीजें

दिवाली से पहले घर में मौजूद पुरानी और बेकार चीजें जो उपयोग के लायक ना हो उन्हें एकदम हटा दें. पुराने पड़े कबाड़ के सामान, अखबार की ढे़र, टूटे शीशे, फटे-पुराने कपड़े और खराब जूते चप्प्ल, इस सभी चीजों को दिवाली से पहले ही हटा देनी चाहिए. ऐसी मान्यता है कि घर में पुरानी पड़ी चीजों से नेगेटिव एनर्जी का संचार बढ़ता है, जो घर में खुशहाली नहीं आने देती. साथ ही, गंदगी को दरिद्रता का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में धन की देवी मां लक्ष्मी कभी आपके घर नहीं आएंगी. इसलिए इन वस्तुओं को दिवाली की सफाई के दौरान हटा देना ही उचित है.

घर के मुख्य द्वार का ऐसे करें डेकोरेशन

दीपावली पर सफाई के दौरान घर के मुख्य द्वार की अच्छे से सफाई करें. अगर आपके मुख्य द्वार का दरवाजा आवाज करता है, तो सबसे पहले उसे ठीक करवा लें. दरअसल, दरवाजे से किसी तरह का आवाज आना शुभ नहीं माना जाता. इसके बाद मुख्य द्वार पर एक चांदी का स्वास्तिक और लक्ष्मीजी के चरण वाले चिह्न लगाएं. इसके अलावा दरवाजे को अच्छी तरह सजाने के लिए आम के पत्ते तोरण भी लगा सकते हैं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होंगी और दिवाली के दिन आपके घर जरुर प्रवेश करेंगी.

घर की इस दिशा को करें साफ

घर में ईशान कोण को ठीक से साफ-सफाई कर लें. घर के पूर्व और उत्तर दिशाएं जहां पर मिलती हैं, उसे घर का ईशान कोण कहते हैं. वास्तु के अनुसार घर में इस स्थान को देव का स्थान माना जाता है. इसलिए घर के इस खास जगह का साफ-सुथरा और स्वच्छ होना बेहद जरूरी होता है. इस जगह पर कोई भी फालतू सामान न रखें, तो ही बेहतर है. क्योंकि ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा और घर भी धन-धान्य से भरा रहेगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *