उन्नाव : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के मौरावां थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव के रहने वाले एक सर्राफा कारोबारी देर शाम दुकान को बन्द कर वापस घर लौट रहें थे। इसी दौरान सेंट्रो कार सवार तीन अज्ञात बदमाशो ने उसे रोकने के बाद तमंचे की बट मारकर घायल करके उसके पास मौजूद सोने, चांदी के जेवरात लूटकर भाग निकले थे। सर्राफ कारोबारी का लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में इलाज चल रहा है। वही आईजी रेंज लखनऊ एसपी के साथ घटनास्थल पर पहुचे। उन्होंने घटना के सफल अनावरण के लिए पांच टीमों का गठन किया है। जिसमें स्वाट टीम भी शामिल है। पुलिस का दावा है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
आप को बता दे कि मोहद्दीनपुर गांव के रहने वाले राजीव सोनी का तीस वर्षीय बेटा अमित सोनी सर्राफा व्यवसाई है। शाम दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। तभी मौरावां थाना क्षेत्र के असगरगंज-मोहद्दीनपुर मार्ग स्थित मोहद्दीनपुर के पास 3 अज्ञात लोग सेंट्रो कार से आए और अमित को तमंचे की बट से हमला कर घायल कर दिया। उसके बाद पास में मौजूद एक बैग जिसमें सोने व चांदी के आभूषण तथा बीस हजार रुपये नगद और पर्स छीन कर भाग गए।
घटना की सूचना पर थाना मौरावां पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर घायल को उपचार के लिए सीएचसी मौरावां भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। जंहा पुलिस ने पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया उसका उपचार चल रहा है। घटना को लेकर पूरी रात थाना पुलिस के साथ अन्य पुलिस टीम में खुलासे के लिए लगी रहे लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। लखनऊ रेंज के आईजी तरुण गाबा घटनास्थल पर पहुंचे जहां पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा सीओ सोनम सिंह मौजूद रही। आईजी ने बताया कि घटना को लेकर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है कितना माल गया है इसकी जानकारी की जा रही है। खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है जो कि अपने स्तर पर काम कर रही हैं। हर बिंदु पर इन्वेस्टिगेशन की जा रही है। जल्द ही घटना का सफल अनावरण किया जाएगा।